भारत जोड़ो यात्रा के तहत राजस्थान आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्वान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किया गया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान खेड़की मुक्कड़ व बींजाहेड़ा में शुरू हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा निकालकर राज्य सरकार की योजनाओं के पत्रक वितरित किए। पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि कांग्रेस पार्टी का संदेश स्पष्ट है कि देश शांति, एकता व भाईचारे के साथ ही प्रगति पथ पर आगे बढ़ सकता है।
जिस प्रकार केन्द्र की मोदी सरकार ने देश में धर्म, जाति, वर्ग, समाज व संप्रदाय के नाम पर आपसी संघर्ष की स्थिति उत्पन्न की है, इसके दुष्परिणाम देश के सामने है। इसी खाई को मिटाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली है, जिसके तहत शांति व भाईचारे का संदेश लेकर जन जन के बीच जा रहे है। वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में लाने के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं लेकर आई है। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, उमराव लाल, प्रभुदयाल, सरपंच मौसम देवी, जगन बोस, मंडी अध्यक्ष रमेश सैनी, हजारी लाल कटारिया, कैलाश धानका, राधेश्याम सैनी, जगदीश प्रसाद सैनी, साधूराम जाट,मोनू सैनी, बसंताराम, हनुमान, रामरतन पटेल, अमरसिंह, उप सरपंच सुरेश, अशोक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.