कहते हैं सियासत में तस्वीरें बेहद खास होती हैं. हर तस्वीर के कई मायने होते हैं. आज हम आपको ऐसी दिलचस्प तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे… वाह. क्या वाकई में ये लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीरें हैं. यानी जनता के सामने एक दूसरे के धुर विरोधी कहे जाने वाले, सियासत में हर मुद्दों पर एक दूसरे के खिलाफ बयानों की तलवारें खींच लेने वाले हमेशा वैसे नहीं रहते जैसे जनता समझती है.
दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी मानविका की शाही शादी में जा नजारे दिखे वे वाकई लोकतंत्री की खूबसूरती को बयां करते हैं. इस शादी में कई राजनैतिक हस्तियां मौजूद रहीं. जिसमें राहुल गांधी से लेकर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत, सीपी जोशी, धमेंद्र राठौड़, वसुंधरा राजे और कई हसस्तियों ने शिरकत कर खास रंग जमाया. इस रंग में जिन खास तस्वीरों की चर्चा हो रही है, उनमें बाबा किरोड़ी लाल मीणा और सीएम गहलोत की मुस्कुराते और एक दूसरे का हाथ पकड़ते, गले लगाते… ये तस्वीर कुछ पलों के लिए तो चौंकाने वाली थीं.
ये वही बाबा हैं जो पेपर लीक जैसे मुद्दों पर गंभीरता से अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बेबाकी से हमला बोलते हैं, लेकिन ये तस्वीरें देख कर हर कोई सियासी गलियारों में चर्चा कर रहा है कि बाबा ये रिश्ता क्या कहलाता है?
वहीं दूसरी तस्वीर राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत और सामने है हाथ जोड़ते हुए धर्मेंद्र राठौड़ और सीपी जोशी. धर्मेंद्र राठौड़ को देखकर 25 सितंबर कौन भूलेगा. अब तो महेश जोशी भी इस्तीफा दे चुके हैं. जिसके बाद चर्चाएं थीं कि क्या अब राठौड़ और धारीवाल की बारी है?
मजाकिया अंदाज में सिसासी गलियारों में तो ये तक चर्चा है कि धमेंद्र राठौड़ राहुल गांधी से शादी में माफी का मौका ढूंढ रहे हैं. वहीं इन तस्वीरों की सियासी चर्चाएं ये भी हैं कि अशोक गहलोत भी धर्मेंद्र राठौड़ से नजरें नहीं हटा रहे मानों मन ही मन सोच रहे हों कि भई माफ कर दो.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.