सीकर . सीकर से युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार आरिफ खान पर फर्जी वोटिंग कराने, मारपीट करने व जातिसूचक गालियां देने को लेकर एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। शहर के एक युवक ने आरिफ खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
युवक धर्मवीर मेघवाल ने कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया है कि वह और उसका साथी अनीष 23 फरवरी को रात 9 बजे फतेहपुर रोड पर आयोजित स्थिमा में गए हुए थे। इस दौरान हमने देखा कि युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद का प्रत्याशी आरिफ खान लोगों से फर्जी वोटिंग करवा रहा है। जिनके पास भारी मात्रा में वोटर आईडी के बंडल भी थे। वे आने-जाने वाले लोगों से जबरन मोबाइल लेकर वोटिंग कर रहे थे। आरिफ खान ने हमसे भी मोबाइल नम्बर पूछा और कहा कि वह भी उन्हें ओटीपी बता दे। इस बात को लेकर उनके साथ बहस हो गई। जिसके बाद आरिफ व उसके कार्यकर्ताओं ने उसे जातिसूचक गालियां निकालीं और उनके साथ जमकर मारपीट की। साथ ही अनीष की जेब से 16 हजार रुपए नगद निकाल लिए और धर्मवीर के गले से सोने की चेन तोड़ ली।
फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एससी/एसटी सीकर सेल के आरपीएस अधिकारी नरपत सिंह कर रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.