सीकर . खाटूश्यामजी के लक्खी मेले का चौथा दिन है। आज शनिवार को खाटू दरबार में करीब 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं। वीकेंड होने के कारण रविवार को और ज्यादा भक्तों के आने की संभावना है। राजस्थान समेत दूसरे राज्यों से भी भक्त दर्शन करने पहुंच रहे हैं। रींगस से खाटू की सड़क पर भी हाथों में निशान लिए भक्त नजर आते हैं। बाबा के जयकारे लगाकर मंदिर को गुंजायमान कर रहे हैं।इस बार खाटू कस्बे और बाबा श्याम के दर्शन व्यवस्था में हुए बदलावों के बाद श्रद्धालुओं को दर्शनों में महज 30 से 40 मिनट का समय लग रहा है। शाम के समय खाटू कस्बे के तोरण द्वार पर बाबा श्याम के भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। कोई भक्त बाबा श्याम की धुन पर थिरकते हुए तो कोई तोरण द्वार पर फोटो खिंचवा रहा है।शुक्रवार को भी करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। आज यह आंकड़ा करीब एक लाख के आसपास पहुंचने की संभावना है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.