उदयपुर . उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेन्द्र परमार उर्फ राजू तेली के हत्याकांड में पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिस्टल सप्लायर ने 1.80 लाख रूपए लेकर तीन पिस्टलें दी थी। इसके अलावा कारतूस के अलग पैसे लिए थे। आरोपी का पिस्टल सप्लायर का पुश्तैनी काम है। उसका इसका पिता भी यहीं काम करता था।पुलिस के अनुसार 6 फरवरी को बजरंग दल के विभाग संयोजक राजेन्द्र परमार उर्फ राजू (38) पुत्र ओंकारलाल तेली निवासी रामपुरा चौराहे की उसी के दुकान के बाहर हत्या कर दी थी, इस प्रकरण में पुलिस ने पूर्व में शूटर विजय मीणा उर्फ सिकरा मीणा, प्रीतम सिंह उर्फ बंटी, जितेन्द्र उर्फ अन्ना, भँवरलाल सुहालका को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम ने गंधवानी मध्यप्रेदश से अवैध हथियार सप्लायर करने वाले तूफानसिंह उर्फ ज्ञानी पुत्र महिपाल सिंह निवासी ब्लाक कोलोनी गधंवानी धार मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि करीब चार साल से दोस्ती होने से जितेन्द्र उर्फ अन्ना के कहने पर तूफानसिंह ने तीन पिस्टल व 35 जिन्दा कारतूस दिये थे । जितेन्द्र उर्फ अन्ना ने दिलीप नाथ के कहने पर प्रीतमसिंह उर्फ बंटी व उसके अन्य साथियों को ये हथियार दिलाये।
आरोपी तूफान सिंह से पूछताछ में सामने आया कि यह उसका पुश्तैनी काम है और उसका पिता भी यही काम करता था। आरोपी तूफान सिंह ने तीनों पिस्टल 1.80 लाख रूपए में दी थी। वहीं प्रति कारतूस का एक हजार रूपए आरोपियों ने दिया था। आरोपी तूफान सिंह का पिता भी यहीं काम करता था और जितेन्द्र उर्फ अन्ना का सम्पर्क तूफान सिंह के पिता से था। जब तूफान ने यह काम शुरू किया तो जितेन्द्र उर्फ अन्ना उसके सम्पर्क में आया और पिस्टल सप्लाई करवाने लगा। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.