जयपुर . एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में विविध थीम व रंग-बिरंगी रोशनी से सजा आकर्षक रैम्प और डिजाइनर्स की ओर से तैयार किए परिधानों में रैम्पवॉक करते मॉडल्स। पारंपरिक व वेस्टर्न कल्चर से लबरेज माहौल का लुत्फ उठाते बॉयज एवं गर्ल्स। अवसर था महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय के अचरोल कैम्पस में आयोजित नेशनल ‘फैशन पैशन-2023’ का। समारोह में वेस्टर्न फैशन से लेकर ब्राइडल के बदलते फैशन को विभिन्न शहरों से आए फैशन डिजाइनर्स ने स्टाइलिश अंदाज में शोकेस किया।एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में भारत सरकार के निफ्ट जैसे संस्थानों के जाने-माने फैशन डिजाइनर स्टूडेंट्स ने अपने परिधानों के कलेक्शन को शोकैस किया। एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के फैशन डिजाइनिंग डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने विभिन्न थीम के अनुसार परिधान तैयार किए, जो पूरे कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहे। ज्यों-ज्यों शाम गहराती गई जश्न-ए-फैशन परवान चढ़ता गया। स्टूडेंट्स् ने अपनी विभिन्न परर्फोमेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने बॉलीवुड और हॉलीवुड गीतों पर मनमोहक डांस प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांध दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.