जीआरपी थाना पुलिस ने आरपीएफ की मदद से सोमवार को चोरी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लाख कीमत के 3 आईफोन बरामद किए। कई दस्तावेज भी बरामद किए। जीआरपी और आरपीएफ पिछले तीन दिन से आरोपी को पकड़ने की मशक्कत कर रही थी।
परिवादी गिरीश बुधवानी ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनकी पत्नी एसी कोच थी। उस दौरान किसी युवक उनका हैंड पर्स चुरा लिया। उसमें तीन आईफोन थे, जिनकी कीमत करीब 4 लाख रुपए है। इसके अलावा पर्स में कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे। जीआरपी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना और उप अधीक्षक प्रेमसिंह राजपुरोहित के निर्देश पर जीआरपी थानाधिकारी महेश श्रीमाली और आरपीएफ के आईपीएफ राजेंद्र चौधरी के संयुक्ततत्वावधान में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी नागौरी गेट के जनता कॉलोनी स्थित लाल टंकी के पास निवासी अफजल उर्फ गजनी (24) को गिरफ्तार किया। आरोपी को पकड़ने के लिए आईफोन की लोकेशन ट्रेस कर जीआरपी और आरपीएफ की टीम आरोपी तक पहुंची । पुलिस को देख आरोपी पहाड़ पर चढ़कर भागने लगा, पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। इसमें हैड कांस्टेबल कंचन राठौड़ और आरपीएफ कांस्टेबल राजकुमार ने अहम भूमिका निभाई।
नकबजन पर थानों में 16 मामले दर्ज
शातिर नकबजन अफजल का ट्रेन में चोरी का यह पहला मामला ही सामने आया है। उससे पूछताछ कर चोरी की अन्य वारदातों का पता लगाया जा रहा है। वह अकेला ही वारदात को अंजाम देता था। उसके खिलाफ नागौरी गेट, महामंदिर और सदर बाजार में नकबजनी के करीब 16 मामले दर्ज हैं। इनमें एक मामला आर्म्स एक्ट का है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.