ग्रेटर नगर निगम ने साेमवार काे अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई करते हुए टाेंक फाटक पुलिया की स्लीप लाइन मधुबन काॅलाेनी में राेड सीमा में बने 20 मकान व 35 दुकानें ध्वस्त कर दी हैं। टाेंक राेड पर किसान मार्ग से लेकर आगे तक करीब एक किमी एरिया में स्लीप लाइन 40 फीट प्रस्तावित है और पक्के निर्माण की वजह से माैके पर 10 से 20 फीट ही शेष बची हुई थी।
अतिक्रमण हटाने से अब लाेगाें काे जाम से मुक्ति मिलेगी। मालवीय नगर जाेन ने कार्रवाई से एक माह पहले ही स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए नाेटिस दिए थे, इसके बावजूद भी लाेगाें ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इधर, जेडीए ने त्रिवेणी नगर पुलिया के पास अयोध्यापुरी कॉलोनी में करतारपुरा फाटक की तरफ जाने वाली 60 फीट रोड सीमा में अतिक्रमण ध्वस्त किए।
दाेपहर 1.30 से शाम 6.30 बजे तक चली कार्रवाई
कार्रवाई दाेपहर 1.30 बजे शुरू की गई थी, जाे शाम 6.30 बजे तक चली। शुरुआत में ग्रेटर निगम काे लाेगाें का विराेध भी झेलना पड़ा। इस दाैरान पुलिस का जाप्ता भी माैजूद रहा। निगम की टीम ने कार्रवाई जारी रखी आैर 5 जेसीबी, 5 लाेकंडा, गैस कटर की मदद से सड़क सीमा में आ रहे निर्माण धराशाही कर दिए।
ग्रेटर नगर निगम के मालवीय नगर जाेन उपायुक्त महेश चंद्र मान व सतर्कता उपायुक्त सेठाराम बंजारा के नेतृत्व में यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जाेन उपायुक्त ने बताया कि निगम आयुक्त महेन्द्र सोनी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। ध्वस्तीकरण के बाद सड़क से ताे मलबा हटा दिया गया है और बाकी मलबा हटाने के लिए डंपर लगे हुए है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.