भरतपुर में 2 दिन पहले लाला गुर्जर को दिनदहाड़े भरे बाजार में गोली मारी गई. अब 48 घंटे के भीतर ही राजस्थान पुलिस ने लाला गुर्जर पर गोली चलाने वाले 5 में से 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. ये गिरफ्तारी हरियाणा के गुरुग्राम से हुई है. भरतपुर में हुए गोली काण्ड के बाद से ही राजस्थान पुलिस एक्टिव हो चुकी थी. पुलिस को खबर मिली कि लाला गुर्जर पर हमले के बाद आरोपी दिल्ली-हरियाणा के रास्ते यूपी के हाथरस की ओर भागे थे. पुलिस उन्हें लगातार ट्रैक कर रही थी, अचानक खबर मिली कि चारों आरोपी गुरुग्राम में छिपे हैं. बस फिर क्या था, राजस्थान पुलिस हरकत में आई और चारों आरोपियों को दबोच लिया.
आरोपी तो पकड़े गए लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने मानो राजस्थान पुलिस की नींद ही उड़ा दी. पुलिस ने जिसे पकड़ा था वो कोई मामुली क्रिमिनल या शूटर नहीं बल्कि उत्तर भारत का खूंखार गैंगस्टर विनोद पथेना है. जी हां, लाला गुर्जर पर विनोद पथेना और उसके गुर्गों ने गोली चलाई थी. फिलहाल विनोद पुलिस की गोली से गंभीर घायल होकर अस्पताल में पड़ा है.
तर्कअगर आप ये खबर सुनकर चौंक रहे हैं तो जरा रुकिए, क्योंकि अब हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो सुनकर आप और हैरान होने वाले हैं. जब पुलिस विनोद पथेना और उसकी गैंग को गुरुग्राम से भरतपुर ला रही थी तो बीच रास्ते में यूपी पुलिस वाला खेल हो गया, या कहें कि होते-होते रह गया.
विनोन पथेना और उसकी गैंग की हिम्मत देखिए कि पुलिस के शिकंजे में होने के बावजूद पुलिसवालों पर ही हमला कर देते हैं. उनके हथियार छीनकर भागने की कोशिश करते हैं लेकिन भरतपुर पुलिस उनके सारे प्रयासों को फेल कर देती है. लेकिन इसी दौरान चारों को गोली लग जाती है. अब विनोथ पथेना और गैंग पुलिस की हिरासत में हैं. गोली लगी है तो फिलहाल उनका इलाज चल रहा है लेकिन अस्पताल से बाहर निकलते ही पुलिस इन बदमाशों का इलाज करेगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.