जयपुर: कोर्ट में महिला जज को अश्लील फोटो भेज मांगे ₹20 लाख, परेशान जज ने दर्ज करवाया पुलिस केस

राजस्थान में कानून व्यवस्था किस कदर उखड़ी हुई हैं उसकी बानगी एक बार फिर जगजाहिर हो चुकी हैं. क्योंकि जयपुर में एक महिला जज को कोर्ट रूम में ही उसकी एडिट अश्लील फोटो का एक पार्सल भेजकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पहली बार जब महिला जज ने नजरअंदाज किया तो फिर सरकारी आवास पर पहले जैसा पार्सल भेजकर 20 लाख रुपए मांगे गए. रुपए नहीं देने पर परिवार को बर्बाद करने की धमकी भी दी गई. जब महिला जज ने पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सौंप दी फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं.

जयपुर के सदर थाने में दर्ज महिला जज की रिपोर्ट के अनुसार जब 7 फरवरी को कोर्ट में थी तभी दोपहर करीब 12:30 बजे कोर्ट का स्टेनो एक पार्सल लेकर आया. जिसमें व्यक्ति द्वारा पार्सल बच्चों की स्कूल से लेकर आना बताया था. इसके बाद जब महिला जज ने पार्सल खोला तो उसमें एक मिठाई का डिब्बा और शादी में शगुन देने वाला सिक्का लगा लिफाफा रखा था. पीले रंग के लिफाफे पर महिला जज का नाम और कोर्ट का पता लिखा था. फिर और चेक किया लिफाफे में तीन फोटोग्राफ थे जो एडिट कर अश्लील बनाए गए थे. जिसमें महिला जज की एक फोटो को क्रॉस किया हुआ था. इनके साथ एक लेटर में गंदी भाषा के साथ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया हुआ लेटर भी लिखा था.

 

इसके बाद महिला जज ने कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो फुटेज में स्टेनो से पार्सल देने वाले व्यक्ति की पहचान करवाई. इसमें एक लम्बे कद के सामान्य कद-काठी के करीब 20-25 साल के लड़के की फुटेज देखकर स्टेनो ने पार्सल देने वाले व्यक्ति के रूप में पहचाना लिया. पीड़ित महिला जज ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी पुरानी फोटोज के साथ अश्लील बात लिखी थी और उनके और पति के मोबाइल नंबर भी डाले हुए थे. उस भाषा से लगता है कि यह कंटेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बनाया गया था. आरोपी ने यह कंटेंट किसी सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो लेकर फोटोशॉप से तैयार किया है. इन्हीं के साथ ही लिफाफे में लिखा था ’20 लाख रुपए तैयार रखना, वरना तुम्हें और परिवार को बर्बाद कर दूंगा. वही वक्त और जगह जल्द ही बताऊंगा’.

वहीं बदमाश इतने में ही बाज नहीं आया बल्कि 27 फरवरी को फिर सरकारी आवास पर दोबारा उसी तरह का लिफाफा भेज धनराशि की डिमांड की गई. उसके लेटर में महिला जज की ट्रेवल्स डेट-टाइम के साथ ही गाड़ी के बारे में लिखा गया और लेटर में लिखा- ‘तुम कहां थी, कहां आती-जाती हो सब पर हमारी पूरी नजर है, इसलिए अपने और पति-बच्चों की सलामती चाहती हो तो 20 लाख रुपए तैयार रखो’. इसके बाद महिला जज को महसूस हुआ कि उनके कोर्ट आने-जाने के समय में अज्ञात व्यक्ति की ओर से अलग-अलग वाहनों से उनका पीछा किया जाता है. इसके बाद गंभीर मानसिक तनाव में आने पर महिला जज ने अपने पति को आपबीती बताई. महिला जज ने आशंका जताई है कि यदि तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उनकी और उसके पति और बच्चों की जान को पूरा खतरा है.

इस प्रकरण के बाद यह साफ हो गया कि लचर सुरक्षा व्यवस्था के आलम से सब महिला जज तक सुरक्षित नहीं हैं. हैरत की बात तो यह हैं कि जज ने सीसीटीवी फुटेज के साथ आरोपी की पहचान तक बता दी लेकिन अभी तक पुलिस खाली हाथ बैठी हैं. ऐसे में महिला जज की रिपोर्ट पर पुलिस तत्परता नहीं दिखा रही हैं तो आम नागरिक के मामले में क्या हाल होता होगा ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं हैं.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत | अखिलेश यादव का सामाजिक न्याय पर फोकस: आगरा से 2027 की चुनावी रणनीति का आगाज़ | अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगेंगे 7-IPS समेत 2400 जवान:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप के 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा | Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा |