दुबई भागने से पहले 1 लाख रुपए के इनामी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने व्यापारियों को किडनैप कर जेबें भरनी शुरू कर दी थी। अभी तक तो गैंगस्टर के धमकी भरे कॉल-मैसेज कर कारोबारियों से रंगदारी मांगने के ही मामले सामने आए थे। लेकिन पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जिसमें रोहित गोदारा ने एक बिजनेसमैन से 20 लाख रुपए की रंगदारी भी वसूली थी।
रंगदारी वसूलने के लिए रोहित के भेजे बदमाशों ने फायरिंग कर बिजनेसमैन को रोड पर दौड़ाया। टक्कर मारकर गिरने के बाद उसे किडनैप कर ले गए। चलती गाड़ी में बिजनेसमैन से जमकर मारपीट की गई। वॉट्सऐप कॉल पर गैंगस्टर गोदारा ने धमका कर 20 लाख रुपए ले लिए। इस वारदात को अंजाम देने के कुछ महीनों बाद ही रोहित गोदारा विदेश भाग गया था।
बीकानेर के गंगाशहर निवासी कपड़ा बिजनेसमैन विकास शर्मा ने कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह साड़ी के कपड़े का बिजनेस अपने पिता के साथ करते है। अप्रैल 2022 में सुशांत सिटी कालवाड रोड निवासी दोस्त मुकेश मीणा से उसकी बातचीत हुई। बातचीत में मुकेश ने उसे बताया कि वह कालवाड़ रोड पर प्रोपर्टी कारोबार करता है।
यहां जमीन खरीद-फरोख्त का बिजनेस अच्छा चलता है। जमीनों का काम करने की सोच विकास भी अप्रैल 2022 में जयपुर आ गया। दोस्त मुकेश मीणा के साथ रहकर विकास प्रोपर्टी कारोबार करने लगा। कालवाड़ रोड और उसके आसपास के क्षेत्र में प्रोपर्टी खरीदने-बेचने लगा। क्रिकेट सट्टे का शौक होने पर कभी-कभी सट्टा भी लगाता था।
फायरिंग करने पर गाड़ी छोड़कर पैदल भागे
विकास ने रिपोर्ट में बताया कि जयपुर आने के करीब 15 दिन बाद ही बीकानेर से उसके दोस्त कमल सारड़ा और अरिहंत बार्दिया क्रेटा गाड़ी लेकर जयपुर घुमने आए। जयपुर घुमने के दौरान दो दिन तक दोनों दोस्त कमल और अरिहंत उसके साथ ही सुशांत सिटी में रूके। दूसरे दिन जयपुर में मॉल-मार्केट घूमकर शाम करीब 7:30 बजे वापस घर लौट रहे थे। घर से कुछ दूरी पर सामने से आई XUV गाड़ी उनकी क्रेटा गाड़ी के आगे आकर खड़ी हो गई। गाड़ी लगाने के बाद ही उसकी लाइट ऑन कर दी। क्रेटा गाड़ी से उतरकर देखने पर XUV में 5-6 लड़के बैठे दिखाई दिए। जिनके हाथ में पिस्तौल दिखाने पर बैक कर गाड़ी से भागने का प्रयास किया। इसी दौरान XUV सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर फायर किया। गोली चलते ही गाड़ी छोड़कर तीनों दोस्त पैदल वहां से भागे।
चलती गाड़ी में जमकर पीटा
डर के मारे भागकर कमल सारडा जान बचाने के लिए किसी के घर में घुस गया। दूसरा दोस्त अरिहंत बादिया एक दुकान में जाकर छिप गया। बदमाशों ने हवा में दो फायर किए। रोड पर भागते समय उसको पीछे से XUV से टक्कर मारकर गिरा दिया। XUV गाड़ी से उतरे तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर विकास को पकड़ लिया। चिल्लाकर शोर मचाने पर आसपास कोई नहीं होने पर बदमाश उसे गाड़ी में डालकर ले गए। गांवों के रास्तों में ले जाकर बदमाशों ने चलती गाड़ी में उसके साथ जमकर मारपीट की।
20 लाख की मांगी रंगदारी
विकास ने रिपोर्ट में बताया कि मारपीट करने के बारे में पूछने पर एक बदमाश ने उसका चेहरा दिखाया। जिसका नाम शिव भुलेरी निवासी बीकानेर था। उसने कहा कि बहुत रुपए कमा रहा है, आजकल जयपुर आकर सट्टा भी करता है। तुझे 10 लाख रुपए तुरंत देने होंगे। धमकाते हुए एक बदमाश ने अपना नाम सचिन हरियाणा बताया। दूसरे बदमाश को कपिल शर्मा बताते हुए कहा कि इसने कई लोगों के गोली मारी है। सचिन हरियाणा ने पिस्तौल निकला कर कहा कि गोली मार दूंगा। मुंह की तरफ पिस्टल तानने पर डर के मारे बोला कि मुझे मारो मत मैं रुपए दे दूंगा।
वॉट्सऐप कॉल पर रोहित गोदारा ने धमकाया
रिपोर्ट में बताया कि उसने बदमाशों से कहा कि मेरे पास 20 लाख रुपए अभी नहीं है। 20 लाख रुपए बहुत ज्यादा है। बदमाशों ने धमकाया बकवास मत कर बीकानेर के किसी भी बुकी को फोन लगाकर रुपए दिलवा। नहीं तो तेरे को जान से मार देंगे। उन्होंने वॉट्सऐप कॉल पर रोहित गोदारा और राजू बन्ना से बात करवाई। दोनों ने उसे धमकाकर कहा कि यह आदमी हमने ही भेजे हैं। जल्दी से पेमेंट करा दे।
20 लाख वसूलने के बाद छोड़ा
डर के मारे पीड़ित ने बीकानेर में गिरीराज व्यास का नाम के अपने परिचित से बात कराने के लिए कहा। बदमाशों ने अपने फोन से ही उसकी बात करवाई। गिरिराज व्यास को 20 लाख रुपए देने की बात कही। यह भी बताया कि 20 लाख रुपए अभी तुरंत देने है। जिसके कुछ देर बाद किसी को भेजकर बदमाशों ने बीकानेर में गिरीराज व्यास से रुपए ले लिए। उसके तुरंत बाद गाड़ी बदलकर दूसरी गाड़ी में बैठा दिया। उस गाड़ी में सवार तीन बदमाशों उसे जोबनेर साइड किसी गांव की रोड पर छोड़ा और फरार हो गए।
खौफ कम होने पर दर्ज करवाई रिपोर्ट
राहगीरों की मदद लेकर पीड़ित कालवाड़ थाने पहुंचा। जहां पर उसे दोस्त कमल और अरिहंत मिले। दोनों दोस्तों ने उसे कहा कि पुलिस में रिपोर्ट देते हैं। विकास ने बताया उन लोगों ने मुझे पुलिस में रिपोर्ट देने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस गैंग का बीकानेर में खौफ है, जिसके कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। अब जब लगातार गैंगस्टर लॉरेंस और रोहित गोदारा के गुर्ग पकड़े गए। बदमाशों का लगभग सफाया होने पर डर खौफ कम होने पर विकास ने करीब एक साल बाद कालवाड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
3 महीने पहले भी किसी व्यापारी को धमकी दे मांगे 5 करोड़
जयपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर से गैंगस्टर रोहित गोदारा ने तीन महीने पहले ही पांच करोड़ रुपए फिरौती मांगी थी। गैंगस्टर ने फोन पर धमकी दी- अगर जिंदा रहने है तो रुपए देने होंगे। मैं तेरी हत्या कर दूंगा। बदमाश ने कहा- जिस तरह हिम्मत सिंह को 4 गोली और राजू ठेहट को 25 गोल मारी। उसी तरह तुझे भी 50 गोली मारूंगा। तुझे नया साल नहीं देखने दूंगा। इसको लेकर मामला हरमाड़ा थाने में दर्ज है।
रोहित के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी
गोदारा के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस के लिए 15 फरवरी को इंटरपोल को लेटर लिखा था। साथ ही देश के सभी एयरपोर्ट पर लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। रोहित गोदारा पर एक लाख रुपए का इनाम भी राजस्थान पुलिस ने घोषित कर रखा है। गोदारा के खिलाफ राजस्थान में 32 केस दर्ज हैं। इनमें हत्या, वसूली जैसे मामले हैं।
दुबई में पवन कुमार बनकर घूम रहा रोहित गोदारा
राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर फिलहाल दुबई में पवन कुमार के नाम से घूम रहा है। राजस्थान पुलिस ने जब उसकी कुंडली खंगाली तो पता चला कि रोहित ने फर्जी डॉक्युमेंट्स पेश कर पवन कुमार के नाम से पासपोर्ट बनवा लिया था। उसके डाक्यूमेंट्स में नाम पवन कुमार है, लेकिन उसकी फोटो असली है। राजस्थान पुलिस ने MEA के सीनियर ऑफिसर से संपर्क साधा और जांच करवाई तो सामने आया कि गोदारा के दिए गए सभी डॉक्यूमेंट्स फर्जी थे।
पुलिस के अनुसार रोहित 13 जून 2022 को दिल्ली से दुबई भाग गया था। उसने पवन कुमार के नाम से एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। पासपोर्ट बनाने के 2 दिन बाद रोहित दिल्ली से निकला। दुबई जाने के बाद रोहित को जान का खतरा लगा तो इसके बाद अजरबैजान चला गया। अजरबैजान में उसे पुलिस ने पकड़ा, लेकिन उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं होने पर छोड़ दिया। अजरबैजान पुलिस ने रोहित को दो बार पकड़ा था। वहां से रोहित फिर दुबई चला गया और अभी वहीं हैं। अपनी पूरी गैंग को चला रहा है।
राजू ठेहट हत्याकांड के बाद तलाश हुई तेज
सीकर में दिनदहाड़े हुई हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की हत्या के मामले में गैंगस्टर गोदारा का नाम सामने आया था। उसके नाम से एक फेसबुक पोस्ट भी की गई थी। इस पोस्ट में राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी। रोहित बीकानेर के लूणकरणसर का ही रहने वाला है। बीकानेर पुलिस पिछले दिनों रोहित के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
राजस्थान में लॉरेंस की गैंग संभालता है रोहित
राजस्थान में लॉरेंस के खास गुर्गों में इन दिनों रोहित गोदारा का नाम सबसे ऊपर है। बीकानेर के कालू क्षेत्र का हिस्ट्रशीटर रोहित गोदारा राजस्थान में लॉरेंस गैंग संभालता है। उसके अलावा मोनू और गुठली गैंग भी लीड करता है। तीनों गैंग में उसके पास 100 से 150 लड़के हैं। रंगदारी के लिए बड़े लोगों पर गोली चलवाने के कई मुकदमें इसके नाम दर्ज हैं। मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस का नाम आने के बाद से ही रोहित की सरगर्मी से तलाश राजस्थान पुलिस भी कर रही है। राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब और दिल्ली पुलिस रोहित को तलाश रही है।
रोहित गोदारा पर है एक लाख का ईनाम
राजस्थान के कई थानों में रोहित गोदारा के खिलाफ 32 केस दर्ज है। उस पर राजस्थान पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। रोहित गोदारा 2010 से लगातार अपराध की दुनिया में कुख्यात है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गुर्गों में रोहित की गिनती होती है। हाल ही में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश रितिक बॉक्सर को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार करने के बाद अब रोहित गोदारा को पकड़ने के प्रयास तेज हो गए हैं।
नेपाल से पकड़ा गया रितिक बॉक्सर तब पकड़ा गया
जयपुर में जी कल्ब पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस के साथी और गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को पुलिस बीते सोमवार को नेपाल से गिरफ्तार किया है। रितिक पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। जयपुर के कई बिजनेसमैन को फोन पर धमकी देकर 25 करोड़ रुपए मांग चुका था। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया कि रितिक बॉक्सर की गुर्गों की लगातार हो रही गिरफ्तारियों से गैंगस्टर का राजस्थान में नेटवर्क टूट रहा था।
इसलिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहता था। उसका जयपुर के बिजनेसमैन पर फायरिंग करने का प्लान था। इसलिए वो खुद बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल से भारत आ रहा था। इसका इनपुट पुलिस के पास पहले से था। इसीलिए रितिक बॉक्सर पकड़ा गया। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई से मिले सुराग से मदद मिली।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.