जयपुर के 20 वर्षीय युवा फिल्म डायरेक्टर ईशान हर्ष ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस मुलाकात में ईशान ने अपनी नई शार्ट डॉक्यूमेंट्री द फेडिंग सफायर के बारे मे राज्यपाल को बताया। ये डॉक्यूमेंट्री ब्लू सिटी जोधपुर के बारे मे बताती है और इस शहर को ब्लू सिटी क्यों कहा जाता है उसके मायने और महत्व भी बताती है। मुलाकात के दौरान ईशान ने राज्यपाल कलराज मिश्र को बताया कि आज भी जोधपुर शहर जाए तो नीले मकान लोगो को आकर्षित करते है। आज के समय मे शहर की ब्लूनेस धीरे धीरे खत्म होती और फेड होती जा रही है पर आज भी वहां के कुछ लोग इस कल्चर को आज भी बरकरार रखने के लिए कार्य कर रहे है। ये डॉक्यूमेंट्री का निर्माण ईशान हर्ष की ओर से ये अवेयरनेस और मैसेज देने के लिए किया है की ब्लू कलर जोधपुर शहर की पहचान है और हमे इस पहचान को बरकरार रखना है।
ये डॉक्यूमेंट्री का निर्माण ईशान हर्ष की ओर से ये अवेयरनेस और मैसेज देने के लिए किया है की ब्लू कलर जोधपुर शहर की पहचान है और हमे इस पहचान को बरकरार रखना है।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने ईशान हर्ष को बधाई दी । इस फिल्म के निर्माता सोमेंद्र हर्ष एवं रिफ फिल्म क्लब है और इसके सिनेमाटोग्राफर और एडिटर जी पुनीत कुमार रेड्डी है और प्रोडक्शन सपोर्ट जयेन्द्र प्रभाकर राणे का है। ईशान हर्ष एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के फिल्म एंड टेलीविजन प्रोग्राम के लास्ट ईयर के छात्र है और अभी तक 9 से ज्यादा शॉर्ट फिल्म्स का निर्माण कर चुके है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.