चौमूं थाना इलाके में एनएच-52 पर सोमवार को भोजलावा कट पर एक तेज रफ्तार में आ रही सवारियों से भरी रोडवेज बस और क्रेन की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और क्रेन के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और क्रेन ड्राइवर सहित 21 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए चौमूं सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और अन्य घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल में लाया गया। इस हादसे में क्रेन ड्राइवर सहित 21 लोग घायल हो गए। क्रेन ड्राइवर की हालत गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल जयपुर के लिए रेफर किया गया है। करीब एक दर्जन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से तुरंत छुट्टी मिल गई। और अन्य घायलों का चौमूं के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है।
सूचना पर पहुंची चौमूं थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल ख्यालीराम ने बताया कि चूरू डिपो की बस चूरू से जयपुर की ओर जा रही थी। बस के आगे एक क्रेन चल रही थी। इसी दौरान रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और क्रेन के टक्कर मार दी, जिससे यह पूरा हादसा हुआ। क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त करके थाने लाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
घायलों को चौमूं अस्पताल में इलाज जारी
चूरू रोडवेज डिपो की बस व क्रेन की भिड़ंत के दौरान घायल क्रेन ड्राइवर अशोक कुमार पुत्र रामनरेश को जयपुर रेफर किया गया है। रोडवेज बस में सवार मनीष कुमार, सोहनलाल निवासी चित्तौड़गढ़, अजीत सिंह, राजकुमार, अनीता देवी, ब्रजमोहन निवासी सीकर, सुनीता निवासी रानोली सीकर, नीतू सिंह निवासी सीकर, सुरेश कुमार निवासी सीकर, राकेश कुमार निवासी सीकर, राजेश, सुरेश पुत्र रमेश, रणजीत निवासी खाटूश्यामजी, विजय सिंह पुत्र राम सिंह,अमित पुत्र भगवती प्रसाद, अंशु पुत्र इंद्रजीत निवासी उत्तर प्रदेश,मोहन पुत्र रमेश चंद निवासी चित्तौड़गढ़, कमल किशोर पुत्र रामलाल निवासी सीकर, दिलीप पुत्र भागीरथ निवासी सीकर, सुभाष पुत्र जगदीश निवासी सीकर, राहुल पुत्र प्रेमपाल निवासी नोएडा बस में सवार होकर सफर कर रहे थे। इसी हादसे में ये सभी घायल हो गए। घायलों का चौमूं के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.