जयपुर: कोटा के रामगंज मंडी से विधायक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर उदयपुर जिला कलेक्टर के जिले में धार्मिक झण्डियां नहीं लगाने और दो महीने तक धारा 144 लगाने के आदेश से बेहद खफा है। दिलावर ने कहा- कांग्रेस की गहलोत सरकार घोर हिंदू विरोधी है। मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि एक अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि अब आप धार्मिक झंडे नहीं लगाएंगे, यानी अब राजस्थान में धार्मिक झंडे नहीं लगेंगे। महाराणा प्रताप, शिवाजी, भगवान राम, भगवान कृष्ण का झंडा नहीं लगेगा।
राम-कृष्ण का झण्डा नहीं लगेगा तो किसका लगेगा ? क्या अब राक्षसो-गुंडों का झण्डा लगाएं ?
दिलावर बोले- सीएम गहलोत बताएं कि क्या अब राक्षसों का झण्डा लगाएं ? क्या दैत्यों और गुंडों का झंडा लगाएं ? इस राम-कृष्ण के देश में राम-कृष्ण का झंडा नहीं लगेगा, तो किसका झंडा लगेगा? वो तो हमको पहले ही पता था कि आपके आका राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू जब मंदिर में जाते हैं तो लड़कियां छेड़ने जाते हैं। इससे पहले जब नवरात्रा और रमजान एक साथ आए, तो आपने एक आदेश जारी कर कहा था कि मुस्लिम बस्तियों में लाइट पूरी आनी चाहिए। लाइट नहीं जानी चाहिए। जबकि हिंदू बस्तियों की आपको चिंता नहीं की। आपने पुलिस के नए थानों में भगवान का नाम लेना बंद करवा दिया। वहां पूजा अर्चना और आरती नहीं हो सकती। ऐसा आपने आदेश जारी करके ये प्रूव कर दिया है कि आप घोर हिंदुओं के घोर विरोधी हैं, हिंदुओं के दुश्मन है। राम कृष्ण के दुश्मन हैं।
आपके आका भी हमें नहीं रोक सकते, ऐसा कानून हम नहीं मानेंगे- दिलावर
रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक दिलावर बोले- राम-कृष्ण से हम भारतीय और राजस्थान के लोगों को कोई अलग नहीं कर सकता है। अशोक गहलोत साहब, आप कितनी ही ताकत लगा लें। हम राक्षसों की जय नहीं बोल सकते। हम भगवान राम की जय बोलेंगे, श्री कृष्ण की जय बोलेंगे और हनुमान जी की जय बोलेंगे। सारे के सारे जितने भी धरती पर महापुरुष हुए हैं उनकी जय बोलेंगे। महाराणा प्रताप, शिवाजी, पन्नाधाय, दुर्गादास राठौड़ और पृथ्वीराज चौहान की जय बोलेंगे। आपके आका भी हमें नहीं रोक सकते, आपके पुरखे भी हमें इनका नाम लेने से नहीं रोक सकते, इनका झण्डा लगाने से नहीं रोक सकते। चाहे जितनी धाराएं लगा दो, चाहे कितने ही कानून बना दो, लेकिन ऐसा कानून हम नहीं मानेंगे, जो हिन्दू विरोधी होगा, देश विरोधी होगा, राष्ट्रविरोधी होगा, शिवाजी विरोधी होगा, महाराणा प्रताप विरोधी होगा, ऐसा कानून हम आपका मानने को तैयार नहीं हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.