नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच 8 अप्रैल को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। जहां एक तरफ संजू सैमसन आरआर की कप्तानी करेंगे। वहीं दूसरी ओर डीसी की कप्तानी डेविड वॉर्नर करते हुए नजर आएंगे। चलिए जानते है कि आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच कितनी बार आमना-सामना हुआ है और किस टीम ने बाजी मारी है। आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 में दो मुकाबले खेले है और उसमें से टीम ने एक में जीत और एक में हार का सामना किया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 16वें सीजन खबर लिखने तक दो मुकाबले खेले है और उसमें टीम ने दोनों मैचों में शिकस्त खाई है। हालांकि टीम इस बार जीतने की हर मुमकिन कोशिश करने वाली है। वहीं दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
RR vs DC: कितनी बार हुआ है आमना-सामना
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। वहीं दोनों टीमों ने 13-13 मैचों जीत दर्ज की है। आरआर और डीसी के आंकड़ों को देखने के बाद ऐसा कहा जहा सकता है कि दोनों टीम बराबरी पर है। लेकिन मौजूदा समय में आरआर के काफी मजबूत दिख रही है क्योंकि टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे है। वहीं डीसी के खिलाड़ी अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.