जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर सैनिक कल्याण विभाग शहीद की माता और 'वीर पिता' (शहीद के पिता) को 'वीर माता' पहचान पत्र जारी करेगा. शहीद सैनिकों और वीरता से सम्मानित सैनिकों के नाम पर स्कूलों या सार्वजनिक स्थानों का नामकरण करने की नीति को सरल बनाया जाएगा। मिश्र ने प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित करने के निर्देश दिये हैं. वीरवार को राजभवन में सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में ये निर्णय लिए गए। मिश्रा ने पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिये. सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने शहीद के आश्रितों को भूमि आवंटन के लम्बित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया। राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जसोल ने कहा कि केंद्रीय पुलिस बल से सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएं. सीएस उषा शर्मा ने कहा कि आम लोगों की शिकायतों के लिए प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था बनाई गई है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.