जयपुर: अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि मेडिकल नर्सेज व आयुष नर्सेज का समान काम,समान शैक्षणिक योग्यता,समान भर्ती का तरीका होते हुये भी वर्ष 2013 में तो आयुष नर्सेज की 600/- रुपये पे-ग्रेड कम कर दी गई और अब आयुष नर्सेज के पदनाम परिवर्तन की मांग को भी ड्रॉप करके राज्य सरकार आयुष नर्सेज के साथ सरासर सौतेला व्यवहार कर रही है।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने कहा कि विगत एक दशक से प्रदेश के आयुष नर्सेज, मेडिकल नर्सेज के बराबर पूर्व की भाँति वेतनमान करने को तरस रहे थे, इसी दरमियान विगत दो वर्षों से मेडिकल नर्सेज की तर्ज पर आयुष नर्सेज का भी पदनाम परिवर्तन कर नर्सिंग ऑफिसर करने की गहलोत सरकार से उम्मीद लगाये बैठे प्रदेश के चार हजार के करीब आयुष नर्सेज को उस वक्त जोर का झटका धीरे से लगा, जब वित्त विभाग ने उक्त मांग को भी अस्वीकार कर दिया। मांगें नहीं माने जाने से हजारों आयुष नर्सिंग कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश झलक रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.