बूंदी: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शनिवार को तंबाकू मुक्त बूंदी बनाने के लिए कार्यशाला ओयाजित हुर्ई। इसको संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि सभी थाने व पुलिस प्रशासन के कार्यालय आगामी एक सप्ताह बाद पूर्णतया तंबाकू मुक्त कार्यालय होने चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी जगह बाहर व अंदर तंबाकू मुक्त कार्यालय के सचित्र चेतावनी सहित साइनेज लगवाने की आवश्यकता है। बूंदी जिले के सभी थानों में कार्यरत बीट अधिकारी के अंतर्गत आने वाले गांव में विद्यालयों के 100 गज की दूरी में कोई भी दुकानदार तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे, तथा प्रत्येक बीट अधिकारी यह सुनिश्चित करें की 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद दुकानदार न बेचे । इस अवसर पर उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने कहा तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से चालान बुक प्राप्त कर समय-समय पर कोटपा 2003 का उल्लंघन करने वालों का चालान भी करें।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.