जयपुर (राजस्थान) : राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले तीसरे मोर्चे की अटकलें लगाई जा रही है जहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आप और हनुमान बेनीवाल की पार्टी की एकजुटता की चर्चा तेज है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने भी अब राजस्थान के चुनावों को लेकर बिगुल बजा दिया है. पार्टी की ओर से सोमवार को जयपुर में की गई एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि समाजवादी पार्टी तीसरे विकल्प के तौर पर राजस्थान में उभरेगी और 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
पार्टी के राजस्थान प्रभारी रविदास मेहरोत्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जातीय आधार पर राजस्थान में चुनावों के समीकरण हैं और बीजेपी पूरे देश में पिछड़ों का आरक्षण खत्म करना चाहती है ऐसे में हमारा नारा है बीजेपी हटाओ, आरक्षण बचाओ. वहीं प्रभारी ने बताया कि उनकी पार्टी राजस्थान की 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं पार्टी ने चुनावों को लेकर कहा कि राजस्थान में दलितों के हित में उनकी ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही पार्टी पदाधिकारियों ने तीसरी बड़ी शक्ति के रूप में राजस्थान में उभरने का दावा किया है. वहीं पार्टी की ओर से चुनावों को लेकर बताया गया कि 22 मई को राजधानी जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शिरकत करेंगे. बता दें कि पार्टी चुनावों में आरक्षण को मुद्दा बनाने जा रही है जहां पार्टी प्रभारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोर्ट की दखल के बाद पिछड़ों का आरक्षण खत्म हो गया और बीजेपी पूरे देश में पिछड़ों का आरक्षण खत्म करना चाहती है.
इसके साथ ही चुनावों से पहले पार्टी की ओर से जिला और पोलिंग स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी जिनके जरिए विधानसभा चुनाव का खाका तैयार किया जाएगा. मालूम हो कि हाल में समाजवादी पार्टी ने राजस्थान में पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था. समाजवादी पार्टी की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी गई कि राजस्थान में अब विधानसभा चुनावों में कुछ ही समय बचा है जिसके बाद पार्टी चुनावों को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन करेगी. वहीं पार्टी की ओर से बताया गया है कि राजस्थान में अगर उनकी सरकार बनती है तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके अलावा 300 यूनिट फ्री बिजली देने के साथ ही हर साल युवाओं को एक लाख नौकरी देने पर काम किया जाएगा.वहीं महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने का काम पार्टी की ओर से किया जाएगा. समाजवादी नेताओं ने कहा कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन करने से ही व्यवस्था परिवर्तन आएगा क्योंकि यहां कांग्रेस सरकार तो आपसी लड़ाई में ही फेल हो चुकी है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.