जयपुर (संदीप अग्रवाल): प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज शहिद स्मारक पर एक दिन का अनशन किया। पायलट पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की मांग कर रहे है। सुबह 11 बजे से शुरू हुआ अनशन शाम चार बजे समाप्त हुआ। अनशन स्थल पर समर्थकों की भारी भीड़ भी जमा रही। कांग्रेस नेतता और विधायक सचिन पायलट का अनशन प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही समाप्त हुआ। पायलट ने अनशन के बाद में मिडीया से रूबरू होते हुए कहा कि मैंने अनशन कर पूर्ववर्ती राजे सरकार के भ्रष्टाचार के खुलासे मांग की है।
स्थापित भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्रवाई
पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार पर खुलासे के लिए मैंने आज अनशन किया है। उम्मीद है कि भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई होगी। राहुल गांधी ने भी अपनी आवाज को रखा था। JPC की मांग की है, BJP शासन के भ्रष्टाचार की जांच हो। जनता से हमने सत्ता में आने पर जांच का वादा किया था। करप्शन के खिलाफ हमारी ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है। स्थापित भ्रष्टाचार के खिलाफ आज तक कार्रवाई नहीं हुई है। हम चाहते हैं कि देश-प्रदेश में स्वच्छ सियासत हो। मैंने मुख्यमंत्री को कई पत्र लिखे हैं। आम तौर पर तो गहलोत जी का जवाब आ जाता था, लेकिन भ्रष्टाचार वाले मसले पर उने जवाब ही नहीं आए। मुझे उम्मीद थी कि सरकार इन पर कार्रवाई करेगी। लेकिन कार्रवाई नहीं की तो मुझे अनशन करना पड़ा।
खान घोटाला और ललित मोदी मामला जगजाहिर
भाजपा की जहां- जहां सरकारें हैं, वहां भ्रष्टाचार है, और जनता उन्हें वहां से बाहर कर देगी। पब्लिक डोमेन परभ्रष्टाचार के मुद्दे छिपे हुए नहीं है। सबको पता है खान घोटाला और ललित मोदी मामला। हम जब चुनाव में जाएंगे तो जनता की विश्वसनीयता के लिए उनके खिलाफ जांच करनी होगी। सचिन पायलट कांग्रेस प्रभारी रंधावा के वक्तव्य पर भी बोले उन्होने कहा कि रंधावा जी कुछ महीने पहले ही प्रभारी बने हैं। मैंने जब पत्र लिखा तब अजय माकन प्रभारी थे। उन्हें सभी पत्रों की जानकारी दी गई थी। पायलट ने कहा- हमने बीजेपी के करप्शन को हर राज्य में उजागर किया है। ऐसे में उम्मीद है, कि दीमक की तरह खोखला करने वाले करप्शन को हम खत्म करेंगे। पायलट ने कहा- कांग्रेस पार्टी में मुझे 22 साल से जो दायित्व मिला, वह मैंने पूरा किया है। मेरा मुद्दा पब्लिक में है, नया नहीं है। मैंने सीएम को दो बार पत्र लिखा, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान सभी धर्मों के धर्म गुरु मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.