जयपुर (संदीप अग्रवाल): उत्तर प्रदेश के बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। असद अहमद के साथ शूटर गुलाम को भी ढेर किया गया है। यह मुठभेड़ झांसी में गुरुवार को उस वक्त हुई जब उसके पिता अतीक अहमद की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। अतीक अहमद और उसका परिवार उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी हैंं। अतीक और असद को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया गया, उधर झांसी में असद अहमद उसके साथी को पुलिस ने मार गिराया। प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अरशद अहमद फरार चल रहा था। यूपी पुलिस को उसकी तलाश थी। उस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित था। यूपी एसटीएफ को उसके गुरुवार को झांसी में होने की सूचना मिली थी। एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम ने अक्षत और गुलाम की घेराबंदी की। उन्होंने पुलिस फायरिंग की, एसटीएफ की टीम ने जवाबी फायरिंग करते हुए दोनों को वहीं ढेर कर दिया। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए कहा है कि दोनों के कब्जे से कई विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं। बता दें किअसद बाहुबली अतीक अहमद के पांच बेटों में से तीसरे नंबर का बेटा था। इससे पहले असद अहमद दिल्ली के संगम विहार में छिपा हुआ था। यूपी एसटीएफ ने दिल्ली स्पेशल सेल की मदद से उसके दोस्तों को पकड़ा था। वही एनकाउंटर में मारे गए।
इधर पिता की कोर्ट में चल रही थी पेशी।
असद अहमद के पिता अतीक अहमद को गुरुवार को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया धूमगंज पुलिस उसे और अशोक को नैनी जेल से अदालत लेकर पहुंची। उमेश पाल हत्याकांड में रिमांड पर लेने के लिए उसे कोर्ट में पेश किया गया है। जब अदालत में सुनवाई चल रही थी तो झांसी में अति के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। असद अहमद और शूटर गुलाम मुठभेड़ में मारे गए हैं दोनों के कब्जे से हथियार भी बरामद हुए हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.