जयपुर (संदीप अग्रवाल): जयपुर के मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले दिन दिनों में बारिश के साथ ओले गिरने और तेज आंधी चलने की चेतवानी जारी की है। ऐसे में विभाग ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है। राजस्थान में गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं। प्रदेश में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हनुमानगढ़, गंगानगर, टोंक, कोटा, पिलानी समेत 17 शहरों में शुक्रवार को दिन का तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। हालांकि तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने तीन दिन बाद राजस्थान में आंधी-बारिश होने की संभावना जताई है। 18-19 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका उत्तर-पश्चिम राजस्थान के 8 जिलों में देखने को मिल सकता है।
राज्य के 17 जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस रहा
राजस्थान में आज अधिकांश शहरों में सुबह से मौसम शुष्क है और सुबह से कड़ी धूप निकली है। अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, कोटा में बीती रात न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। इससे पहले कल राज्य के 17 जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे ज्यादा गर्मी गंगानगर जिले में रही, जहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। इधर, हनुमानगढ़ में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर पहली बार सीजन में 40.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा।
उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं के कारण बढ़ी गर्मी।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान से आ रही गर्म हवाओं के कारण राजस्थान में गर्मी तेज होने लगी है। गर्मी का असर अगले 3 दिन यानी 17 अप्रैल तक रहेगा। 18 अप्रैल से मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसका असर उत्तर भारत में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के अलावा पहाड़ी राज्यों हिमाचल, जम्मू, लद्दाख में देखने को मिलेगा। इन जिलों में कई जगहों पर 18 से बारिश, आंधी की गतिविधियां देखने को मिलेगी।
इसके अलावा एक ट्रफ लाइन राजस्थान और मध्य प्रदेश के हिस्सों से होकर गुजर रही है, जिसके असर से यहां बादल छाएंगे। इस ट्रफ के कारण जोधपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में आसमान में बादल छाएंगे, लेकिन यहां बारिश होने की संभावना कम है।
इन जगहो में देखने को मिलेगा मौसम बदलाव का असर
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अजमेर, झुंझुनूं, सीकर के अलावा बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और नागौर जिलों में 18 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बादल छाने, कहीं-कहीं ओले गिरने के साथ 30 से 40 किलोमीटर स्पीड से हवा चल सकती है। वहीं, 19 अप्रैल को भी राजस्थान के इन हिस्सों में कहीं-कहीं थंडर स्ट्राम गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
बीकानेर संभाग रहा सबसे गर्म
बीते चौबीस घंटों में बीकानेर संभाग राज्य में सबसे ज्यादा गर्म रहा है। यहां श्रीगंगानगर में तापमान जहां 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा है, वहीं बीकानेर आंशिक रूप से थोड़ा पीछे रहा। बीकानेर में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस रहा। न सिर्फ बीकानेर बल्कि चूरू और हनुमानगढ़ में भी गर्मी के थपेड़े सहन करने पड़ रहे हैं।
सीकर में भी बारिश की संभावना
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, जयपुर मौसम केंद्र की माने तो सीकर सहित राजस्थान में 2 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद 18 और 19 अप्रैल को सीकर में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.