जयपुर (संदीप अग्रवाल): शहीद श्योराम गुर्जर की पत्नी की नौकरी के दस्तावेज सरकार ने ये कहते हुए लौटा दिए कि पहले रीट की परिक्षा को पास करना होगा उसके बाद ही आरक्षण कोटे से नौकरी मिलेगी। 4 साल पहले पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराने वाले शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का आज अनावरण किया जाएगा. लेकिन जिस शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है, उसकी पत्नी आज भी सरकारी नौकरी के लिए धक्के खा रही है. दरअसल, वीरांगना को कहा जा रहा है कि पहले रीट परीक्षा (REET) पास करो. तभी अनुकंपा नियुक्ति की जाएगी.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज करेंगे शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण
राजस्थान में झुंझुनू टीबा गांव के शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को करेंगे. समारोह को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. परिवार सहित गांव के लोग तैयारियों में जुटे हैं. लेकिन इसी बीच एक दुखभरी खबर ये है कि जिस भारत माता के जिस लाल ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी को मौत के घाट उतारा था, उसकी पत्नी को अभी तक सरकारी नौकरी नहीं मिली है.
वीरांगना को नौकरी नहीं देने पर सरकार की नियत और मंशा पर सवाल
दरअसल, वीरांगना को जिस तरह के नियम बता कर नौकरी नहीं दी जा रही, उसे लेकर सरकार की नियत और मंशा पर सवाल खड़े हो गए हैं. चार साल से शहीद की पत्नी सुनिता देवी सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद में है. लेकिन शिक्षा विभाग रीट परीक्षा (REET) पास करने का हवाला देकर नौकरी देने में आनाकानी कर रहा है. चार दिन पहले वीरांगना द्वारा सरकारी नौकरी के लिए दिए गए कागजों को भी लौटा दिया गया है. सुनिता देवी ने बताया कि सरकार ने उनसे कहा कि यदि उन्हें शिक्षिका की नौकरी चाहिए, तो रीट एग्जाम क्लियर करना होगा. वहीं, सुनिता का कहना है कि यदि वे रीट एग्जाम क्लियर करेंगी तो फिर उन्हें अनुकंपा नियुक्ति की जरूरत ही कहां है. वे तो वैसे ही नौकरी पाने की हकदार हो जाएंगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.