जयपुर (संदीप अग्रवाल): राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि सच्चाई की राह कठिन जरूर है किंतु नामुकिन नहीं। आने वाला समय चुनौतियों से भरा हुआ है, सच्चाई के रास्ते पर ही चलना होगा। कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है कि जिस देश में एकता रहती है, वही देश आगे की ओर जाता है. उन्होंने कहा कि आज बहुत सारी ताकतें समाज में बाधा डालना चाहती हैं. कांग्रेस नेता ने कहा है कि आपस में लडाई करना 2 मिनट का काम है. उन्होंने कहा कि राजनीति में जो ज्यादा मदद करेगा, वह लोगों के दिलों पर राज करेगा.
आदमी को हमेशा अपनी जड़ों को याद रखना चाहिए
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस () नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज का समय बहुत महत्वपूर्ण है. आदमी को हमेशा अपनी जड़ों को याद रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि सच्चाई का रास्ता कठिन होता है, लेकिन हमें उसपर चलते हुए आगे जाना है. उन्होंने कहा कि हम लोगों के आगे बहुत सारी चुनौतियां हैं. यह समय हमलोग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.उन्होंने कहा कि जो नेतागिरी करता है, वह अच्छे से नेतागिरी करे.
झुंझुनू में करेंगे शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण
सचिन पायलट आज जयपुर और झुंझनू जिले में आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वो झुंझुनू में शहीद श्योराम गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ तीन दिवसीय दौरा शुरू होगा. इस दौरान ये नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत भी करेंगे.मुख्यमंत्री 17, 18 और 20 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के समर्थक विधायकों से वन-टू-वन संवाद कर चर्चा करेंगे.यह कार्यक्रम तब तय किया गया है जब सचिन पायलट भी झुंझुन और जयपुर के शाहपुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.ऐसे में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की एक साथ दौरे ने कई संकेत दिए हैं.इन दौरा कार्यक्रमों को देखते हुए राजस्थान में आज सियासी पार हाई रहने वाला है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.