जयपुर (संदीप अग्रवाल) : सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी जी अपने भाषणों में चालाकियां करते हैं, उन्हें मैं बखूबी समझता हूं। गहलोत जयपुर के राजस्थान कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविवार को बोले कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में इस्तेमाल हुई चालबाजी को समझता हूं। गहलोत ने कहा कि पहले वो (मोदी) मेरे मित्र अशोक गहलोत से भाषण की शुरुआत करेंगे और फिर मेरी सरकार की (ऐसी की तैसी) कड़ी आलोचना करेंगे।
दरअसल गहलोत ने 12 अप्रैल को अजमेर-जयपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम के उस संबोधन पर सफाई दी, जिसमें मोदी ने 'मेरे मित्र अशोक गहलोत' कहते हुए भाषण शुरू किया था। गहलोत ने इसे पीएम मोदी की चालाकियां (चतुराई) बताया।
मुझे राजनीति कते हुए लंबा समय बीत चुका
गहलोत ने कहा- मोदी के भाषण के बाद मैंने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री को टैग किया और कहा कि उन्होंने चुनावी भाषण दिया था। वह बोले- "मैं इन सभी चालों को समझता हूं, क्योंकि मैं भी लंबे वक्त से राजनीति कर रहा हूं। मैनें अपने जीवन के कई साल राजनीति में खपा दिए।
मैं वरिष्ठ, तो पीएम मेरी सलाह मानें, देशभर में OPS लागू करें
पीएम मोदी ने मानगढ़ धाम के कार्यक्रम में खुद ही कहा था कि जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत हमारी जमात में और देश के सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे वरिष्ठ थे। जब मोदी खुद यह बात कह चुके हैं, तो उन्हें मेरी एक सलाह माननी चाहिए। पूरे देश में ओल्ड पेंशन स्कीम यानी OPS को लागू कर देना चाहिए। गहलोत ने कहा कि जो OPS स्कीम हमने राजस्थान में लागू की है, सलाह मानते हुए पीएम मोदी उसे पूरे देश में लागू कर दें। अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता, इसलिए उसका लाभ लेना चाहिए।
राजनीति में देश की राजनीति में नया मॉडल खड़ा कर दिया
सीएम गहलोत ने कहा-पीएम मोदी और अमित शाह देशभर में घूम रहे हैं और देश की राजनीति में नया मॉडल खड़ा कर दिया है। वह खरीद-फरोख्त यानी हॉर्स ट्रेडिंग से चुनी हुई सरकारों को गिराने का मॉडल है, जैसा कर्नाटक, महाराष्ट्र गोवा और मणिपुर में हुआ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.