जयपुर (संदीप अग्रवाल): कांग्रेस के कद्दावर नेता और विधायक सचिन पायलट ने झुंझुनूं के ग्राम टीबा बसई में पहुंचकर शहीद श्योराम गुर्जर जी की मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। पायलट ने कहा कि सीमा पर डटे भारत मां के इन सच्चे सपूतों की खातिर ही हम सब देशवासी सुरक्षित एवं चैन की नींद सो पाते हैं। हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने व देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने का आह्वान किया। अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर अनावरण किया। इसके बाद शहीद की पत्नी वीरांगना वीरांगना सुनीता गुर्जर का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
शहीद के भाई हवलदार रूपचंद सिराधना ने बताया कि उसका भाई श्योराम गुर्जर पुलवामा हमले में शहीद हो गया था। समारोह की अध्यक्षता सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने की। इस मौके पर शहीद की वीरांगना सुनीता गुर्जर,मंत्री राजेन्द्र गुढा,खेतडी विधायक जितेन्द्र सिंह , विधायक वेदप्रकाश सोलंकी , नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, विधायक इंद्राज गुर्जर, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, पूर्व विधायक हजारी लाल, विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, शहीद के परिजन एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। मूर्ति अनावरण के बाद वीरांगना सुनीता गुर्जर ने शहीद की प्रतिमा को माला पहनाई तो लोग भावुक हो गए। परिजनों के सम्मान के दौरान भी सभी की आंखें नम थी। शहीद श्योराम गुर्जर पुलवामा हमले में शहीद हो गया था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.