राजधानी जयपुर में रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, सीएम ने लगाई फटकार तब हरकत में आया प्रशासन, होटल को तोड़ने का काम शुरू

जयपुर (संदीप अग्रवाल): राजधानी जयपुर में 17 अप्रैल को सुभाष चौक चांदी की टकसाल निवासी रामप्रसाद मीणा ने सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित छह लोगों के खिलाफ बयान देकर सुसाइड करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मौके पर यानी धरनास्थल पर राज्य सभा सांसद (बीजेपी) किरोड़ी लाल मीणा भी पहुंच गए है और आंदोलनकारियों के साथ धरने पर बैठ गए है। मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात है। 

जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित कई लोगों पर परेशान करने का आरोप
मृतक राम्रप्रसाद ने सुसाइड करने से पूर्व एक वीडियो बनाया था, रामप्रसाद के वायरल वीडियो में जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित कई लोगों पर मकान निर्माण में बाधा डालने के साथ ही पड़ोस में बन रही होटल के धड़ल्ले से निर्माण होने के आरोप लगाए। रामप्रसाद के आरोपों के बाद मंगलवार को नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया। 

किरोड़ी ने कार्रवाई की मांग की
बता दें इससे पहले बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर लिखा- चांदी की टकसाल, जयपुर में रामप्रसाद जी मीणा द्वारा आत्महत्या करना नितान्त दुःखद है। यह कितना शर्मनाक है कि अशोक गहलोत सरकार के मंत्री से परेशान होकर एक गरीब आदमी को आत्महत्या
का कदम उठाना पड़ा है। ऐसी नकारा और निक्कमी सरकार व लेख एक क्षण भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। जरूरी है कि सरकार रामप्रसाद मीणा जी के शोकमग्न परिवार को तुरंत सरकारी राहत उपलब्ध करवाएं और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करते हुए एक मिसाल पेश करे, जिससे मंत्री पद का दुरुपयोग कर रहे लोग बाज आए। मुख्यमंत्रीजी इस ओर ध्यान दे कि प्रदेश में एसी घटना की पुर्नावर्ति ना हो। 

वीडियो में बताई आत्महत्या की वजह
उल्लेखनीय है कि रामप्रसाद मीणा ने आत्महत्या करने से पहले जो वीडियो शेयर किया। उसमें उन्होंने बताया है कि मुझे व परिवार को टॉर्चर किया जा रहा है इनमें देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शेरेटन के मालिक राकेश टांक, मुनजी टांक और देव अवस्थी के साथ लाल चंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी हैं। किरोड़ी झील लाल बाबा से निवेदन है कि हमारे परिवार को इंसाफ दिलाएं।

किरोड़ी लाल मीणा बैठे धरने पर
रामप्रसाद के आत्महत्या मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी कूद गए हैं। किरोड़ी के भाई जगमोहन मीणा पहले से ही धरना दे रहे थे। अब किरोड़ी भी धरने में शामिल हो गए हैं। किरोड़ी ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मामले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

सतर्कता उपायुक्त को सुरक्षा घेरे में निकाला
कार्रवाई के लिए पहुंचे सतर्कता उपायुक्त नीलकमल पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और घेराबंदी कर दी। इस पर पुलिस के सुरक्षा घेरे में उन्हें गाड़ी तक पहुंचाकर रवाना किया गया। हालांकि उनकी गाड़ी को फिर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |