जयपुर (संदीप अग्रवाल): राजधानी जयपुर में इस सीज़न के पहले आईपीएल मैच से ऐन पहले 'हाई लेवल' पॉलिटिक्स गरमाती दिख रही है। मैच से पहले स्टेडियम पहुंचे खेल मंत्री अशोक चांदना ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें स्टेडियम के एन्ट्री गेट पर तैनात प्राइवेट बाउंसर्स ने अंदर जाने से रोक दिया। मैच पूर्व तैयारियों और अवैध निर्माण का जायज़ा लेने पहुंचे खेल मंत्री अशोक चांदना ने मीडिया से बातचीत में जमकर अपनी नाराज़गी जताई। खासतौर से स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर तैनात प्राइवेट बाउंसर्स से सामना होने पर वे झल्ला उठे।
स्थाई निर्माण किए जाने को लेकर भी जताई नाराज़गी
चांदना ने मैदान पर बिना अनुमति स्थाई निर्माण किए जाने को लेकर भी अपनी नाराज़गी जताई। साथ ही राजस्थान रॉयल्स को को इस अवैध निर्माण का ज़िम्मेदार बताते हुए सख्त कार्रवाई और हर्जाने की चेतावनी दे डाली। खेल मंत्री ने प्रवेश द्वार पर तैनात राजस्थान पुलिस के जवान को लताड़ते हुए प्राइवेट बाउंसर्स को वहां से हटाने के निर्देश दिए। एन्ट्री गेट पर चांदना का बाउंसर्स के साथ का आमने-सामने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा भी कई अन्य खेल गतिविधियां होती हैं। खिलाड़ियों और स्टाफ के लोगों का आना-जाना रहता है। लेकिन मैच के कारण उन्हें स्टेडियम में दाखिल होने से रोका जा रहा है। यहां तक की बाउंसर ने तो मेरी गाड़ी भी रोकी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.