जयपुर (संदीप अग्रवाल): सचिन पायलट द्वारा वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाने को लेकर 13 अप्रैल को शहीद स्मारक पर किए गए अनशन को लेकर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बयान दिया है। रंधावा ने कहा कि मेरा उस दिन का बयान ही पार्टी का रुख है। करप्शन के मामले में सचिन पायलट को विधानसभा में अपनी बात रखनी चाहिए थी, अपनी बात उठाने के लिए विधानसभा से अच्छा प्लेटफॉर्म कोई नहीं। सचिन पायलट के अनशन को लेकर फिर बोले रंधावा, 'मेरा उस दिन का बयान भी पार्टी का रुख है'
पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार जांच की मांग को लेकर अनशन करने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर एक बार फिर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान सामने आया है। पायलट के अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि बताने वाले रंधावा ने कहा कि मैंने उस दिन जो बयान दिया था वही पार्टी का रुख है।
अपनी आवाज उठाने के लिए विधानसभा सबसे उपयुक्त प्लेटफॉर्म
रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट को अपनी बात विधानसभा में उठानी चाहिए थी। विधानसभा से उपयुक्त प्लेटफार्म कोई नहीं है, क्योंकि उसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक बैठते हैं। मुख्यमंत्री भी मौजूद होते हैं ऐसे में अगर सचिन पायलट विधानसभा में यह कहते कि सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इस पर जवाब देना पड़ता।
रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट का अनशन उनका व्यक्तिगत हो सकता है कुछ कार्यकर्ताओं की भीड़ करने से काम नहीं चलता है, मेरा काम पार्टी में सब को आगे लेकर चलना है। सचिन पायलट के कार्यशाला में नहीं आने को लेकर रंधावा ने कहा कि हर कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर नहीं भुलाया जा सकता है लेकिन जो बड़े नेता हैं उन्हें सब को निमंत्रण दिया गया है।
राजेंद्र गुढ़ा ऑफिस बैरियर नहीं
राजेंद्र गुढ़ा की ओर से प्रदेश प्रभारी को लेकर दिए गए बयान पर रंधावा ने कहा कि मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बैरियर नहीं है वह सरकार में है और इस पर मुख्यमंत्री को भी जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे आए हुए भी 5 महीने ही हुए हैं राजस्थान को समझना आसान काम नहीं है। मैं छोटे वर्कर से लेकर पार्टी के तमाम नेताओं से मिल रहा हूं। इतनी जल्दी कोई फैसला लेना नहीं चाहता हूं जो भी फैसला होगा पार्टी के हित में होगा। अगर संगठन से जुड़ा कोई मसला होता तो मैं जवाब देता हूं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.