नई दिल्ली (EDITED BY- SANDEEP AGARWAL) : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के ट्रक पर ग्रेनेड हमला कर दिया. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए. शहीद होने वाले जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह के नाम शामिल हैं. ये सभी जवान नेशनल राइफल्स यूनिट से जुड़े थे. आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए इन्हें इन इलाकों में तैनात किया गया था.
गुरुवार दोपहर के समय हुई घटना
नागरोटा में तैनात सेना की 16वीं कोर ने ट्वीट कर कहा कि व्हाइट नाइट कोर की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. बता दें कि जम्मू के राजौरी सेक्टर में ये आतंकी घटना गुरुवार दोपहर के समय हुई, जब सेना का ट्रक भीमबेर गली और पुंछ के बीच था. इसी दौरान आतंकियों ने सेना के ट्रक पर ग्रेनेड फेंक दिया. इस हमले में पांच जवानों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया.
ट्रक पर मिले गोलियों के निशान
उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उस इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया. अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान शुरू कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने वाहन पर गोलियों के निशान देखे हैं. इसके साथ ही घटनास्थल से ग्रेनेड के टुकड़े भी बरामद हुए हैं. इससे पता चलता है कि यह एक आतंकी घटना थी. वही पर सेना के ट्रक पर गोलियों के निशान भी मिले है।
3 से 4 आतंकियों ने दिया हमले को अंजाम
सू्त्रों के मुताबिक तीन से चार की संख्या में आतंकी थे. उन्होंने घात लगाकर इस हमले को अंजाम दिया. सूत्रों ने बताया कि ट्रक पर घात लगाकर हमला करने के बाद वे सैनिकों को उलझाने के लिए लगातार फायरिंग करते रहे. ये जवान अन्य जवानों के लिए खाना-पानी लेकर जा रहे थे. तभी आतंकियों ने हमला कर दिया.शहीद हुए पांच जवानों में से चार पंजाब के रहने वाले थे जबकि एक ओडिशा का रहने वाला था.
सेना ने जारी किए शहीदों के नाम
1. हवलदार मनदीप सिंह
ग्राम - चाणकोइयां काकन
तहसील - पायक
जिला - लुधियाना
राज्य - पंजाब
2. सिपाही हरकिशन सिंह
ग्राम - तलवंडी बर्थ
तहसील - बटाला
जिला - गुरदासपुर
राज्य - पंजाब
3. लांस नायक कुलवंत सिंह
ग्राम - चारिक
तहसील - मोगा
जिला - मोगा
राज्य - पंजाब
4. सिपाही सेवक सिंह
ग्राम - बाघा
तहसील - तलवंडी साबो
जिला - बठिंडा
राज्य - पंजाब
5. लांस नायक देवाशीष बसवाल
ग्राम - अलगुम समील खंडायत
तहसील - सत्यबाड़ी
जिला - पुरी
राज्य - ओडिशा
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.