कोलकाता (Edited By- Sandeep Agarwal): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर वह ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक तरीके से हराने में नाकाम रहे तो राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को अपनी टिप्पणी को लेकर अदालत जाने की भी चुनौती दी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था।
तो छोड़ दूंगा राजनीति
अधिकारी ने एक भाषण में कहा कि अगर मैं ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक तरीके से हराने और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बनाने में विफल रहा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।’ ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि अगर यह साबित हो जाता है कि उन्होंने टीएमसी की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद्द करने के लिए अमित शाह को फोन किया था, तो वह इस्तीफा दे देंगी। टीएमसी ने बुधवार को एक पत्र के माध्यम से अधिकारी को अपने ‘झूठे और अपमानजनक दावों’ को वापस लेने के लिए कहा और उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.