संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर में पहुंचे CM गहलोत: युवाओं को सौंपें अपॉइंटमेंट लेटर, बेरोजगारों के चेहरों पर आई खुशी

जयपुर (संदीप अग्रवाल): संभाग स्तरीय मेघा जॉब फेयर अजमेर के चन्द्रबरदाई स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें आज दुसरे और अंतिम दिन सीएम गहलोत ने शिरकत की। इस दौरान गहलोत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युवा देश का भविष्य है। उन्हे नौकरी नहीं मिलना बड़ी चिंता की बात है। ऐसे में  कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लिए सोचती है। अजमेर में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा  मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया।

युवओं को मौके पर ही सौंपे नियुक्ति पत्र
 दूसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें युवाओं को अपोइंटमेन्ट लेटर भी सौंपे। जॉब देने वाले कंम्पनी प्रतिनिधियों को गहलोत ने सम्मानित किया। सहायता राशि के रूप में दो महिलाओं को पचास पचास हजार रुपए के चेक भी दिए। इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने व प्रदर्शन करने की योजना थी लेकिन पुलिस ने पहले ही समारोह से हटा दिया और पकड़ कर ले गई।

अभी जॉब फेयर के लिए ही आया हूं और वापस रवाना हो जाऊंगा- गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी जॉब फेयर के लिए ही आया हूं और वापस रवाना हो जाऊंगा। इससे अन्दाज लगा सकते हो कि जॉब फेयर कितना अहम है। आज जो चुनौतियां है वो महंगाई व बेरोजगारी है। पहले चाइना में सबसे ज्यादा जनसंख्या थी, अब जो आंकड़ा आ रहा है, उसमें हिन्दुस्तान सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है। आबादी तो बढ़ गई लेकिन रोजगार मिले, निवेश बढे़ं, यह बहुत जरूरी है। तीन लाख से ज्यादा नौकरी लगा रहे और डेढ़ लाख लग चुकी।

राजस्थान में निवेश बढ़ाने की कोशिश कर रही सरकार
लेकिन, हर सरकार की सरकारी नौकरी देने की सीमा होती है। राजस्थान का ऐसा माहौल बनाने की इच्छा है कि यहां निवेश बढे़ ताकि इंडस्ट्री लगेगी। रोजगार मिलेंगे। राजस्थान हर क्षेत्र में आगे बढेगा तो नम्बर वन होगा। यही सोचकर काम कर रहे हैं। राजस्थान में गांव हो या शहर, यहां टेलेन्ट की कोई कमी नहीं। शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान ने प्रगति की है। स्वास्थ्य को लेकर राजस्थान सरकार 22 हजार करोड़ सालाना खर्च कर रही है। राइट टू हैल्थ कानून दिया। ये सोच समझकर दिया। ओपीएस व राइट टू हैल्थ को कामयाब करके बताएंगे। जल जीवन मिशन, सोलर में आगे बढ़ रहे हैं। गांव व शहर में शानदार सड़कें बनी है। सरकार ने जो बीड़ा उठाया है, वो काम कर रही है।

नौजवानों के पाचास हजार के लोन में बैंक वाले सहयोग नहीं कर रहे
सरकार ने घोषणा की कि पांच लाख नौजवानों को पचास हजार का लोन देंगे लेकिन बैंक वाले सहयोग नहीं कर रहे। कुछ लोगों को मुश्किल से मिला। बडे़ बडे़ उद्योगपतियों का करोड़ों डूब जाता है। अगर नौजवानों का कुछ पैसा डूब जाएगा तो क्या फर्क पडे़गा। राजस्थान उभरता हुआ राजस्थान है। कईं क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किया है। अधिकाश काम ऑनलाइन होने लगे है। आप ध्यान रखें। जहां शांति व सदभावना होती है, वो ही आगे बढ़ते हैं। चाहे परिवार, समाज, गांव, प्रदेश व देश हो। देश में गरीब अमीर की खाई बढ़ती जा रही है। यह नहीं होना चाहिए। महंगाई राहत कैम्प लगाने जा रहे हैं और इन शिविरों में सोशल वर्क करें। सुकून मिलता है, अपनी भागीदारी निभाएं। लेकिन विशेष रूप से गर्मी का ध्यान रखे। फोरकास्ट हुआ है कि इतिहास में ऐसी गर्मी नहीं पड़ी, वैसे पड़ने वाली है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार ने कईं फैसले लिए जो सबके लिए है। युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि सौ कैम्प लगेंगे और बड़ी कंपनिया भी आएगी। अभी जिनकों रोजगार मिला है, उनको बधाई। खेल एवं कौशल, नियोजन व उद्यमिता मंत्री अशोक चांदना ने सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीब, किसान व बुजुर्गों की पीड़ा को योजनाओं के माध्यम से कम किया। राजस्थान का हर क्षेत्र में विकास किया। जिसके कारण आज राजस्थान मॉडल बन गया है।

मंत्री अशोक चांदना ने भी किया संबोधित 
मंत्री अशोक चांदना ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी युवा शक्ति जो आपके सामने बैठी है इस युवा शक्ति की ओर से मैं आपको धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। क्योंकि हम युवाओं की बहुत बड़ी समस्या हमारी शिक्षा ग्रहण करते हैं टेक्निकल डिग्री लेते हैं और शिक्षा सहित टेक्निकल डिग्री लेने के बाद में शिक्षा के ऊपर माता-पिता का बहुत बड़ा खर्चा भी आता है। युवाओं के जीवन में बहुत बड़ा हिस्सा शिक्षा और टेक्निकल डिग्री ग्रहण करने में चला जाता है और उसके बाद में यदि कोई भाई और बहन बेरोजगार रह जाए तो वहीं शिक्षा उनके लिए श्राप बन जाती है। गली से निकलते हैं तो गली के लोग भी ताना मारते हैं परिवार में कहीं बैठते हैं तो परिवार के लोग भी मौका छोड़ते नहीं है। यदि बेरोजगार आज की तारीख में देश में रह जाए तो यह बहुत बड़ा श्राप है।

सबसे बड़ी बेरोजगारी की समस्या खड़ी है
चांदना ने कहा कि देश में सबसे बड़ी बेरोजगारी की समस्या खड़ी हो गई है। लेकिन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हर वह कोशिश करी जिस बेरोजगारी की मार से देश का युवा जूझ रहा है उस बेरोजगारी के माल से राजस्थान का युवा आपके बेटे और बेटियां उस बेरोजगारी की मार से नहीं झूझने चाहिए। पिछले 5 मेगा जॉब में 18 हजार से ऊपर युवाओं की नौकरी लगी है यह सिर्फ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हो सका है।

 ABVP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हटाया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने की योजना थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इनको समारोह स्थल से हटा दिया। पेपर लीक और रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ करने को लेकर विरोध कर रहे थे। वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने की मांग से जा रहे थे। आसुराम डूकिया, विकास गोरा, उदय सिंह, महिपाल गोदारा, बंटी गुर्जर, अस्तित्व तिवारी, आकाश राजावत, रवि गैना, संकादिक, अमृत, प्रवीण सोनी, लक्ष्य सैनी सहित अन्य एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पुलिस पकड़ कर ले गई।

 गुरुवार को हुआ था जॉब फेयर का आगाज
अजमेर के चन्द्रवरदाई खेल स्टेडियम में संभाग स्तरीय जॉब फेयर का गुरूवार को आगाज हुआ। मेले में पहले दिन 8 हजार से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया। इन्हें बड़ी कम्पनियों में जॉब ऑफर मिले। जॉब फेयर में अब तक 32 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। युवाओं ने 21 सेक्टर की 60 से अधिक कम्पनियों में अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार के लिए साक्षात्कार दिए। कम्पनियों द्वारा मौके पर ही रीज्यूम एवं व्यक्तिगत परीक्षण के आधार पर ऑफर लेटर तैयार किए गए। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने अभ्यर्थियों से वार्तालाप कर जॉब फेयर के सम्बन्ध में फीड बैक लिया।

महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष इंतजाम
महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सहूलियत को देखते हुए उनके अनुकूल जॉब प्रोफाइल वाली कंसल्टेंसी एवं फाइनेंस कंपनियों को विशेष तौर से जॉब फेयर में आमंत्रित किया गया। ऑफिस में बैठकर की जाने वाली ऎसी नौकरियां करना महिलाओं एवं दिव्यांगों के लिए काफी सहज होगी। साथ ही, ऎसे आशार्थियों के लिए अजमेर में लोकल स्तर पर ही रोजगार मुहैया कराने के प्रयास किया गया। महिलाओं के लिए जॉब फेयर में रजिस्ट्रेशन से लेकर इंटरव्यू तक की पूरी प्रक्रिया अलग से की गई, जिससे उन्हें किसी भी स्तर पर अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़ा।
 
युवाओं का किया कैरियर मार्गदर्शन
जॉब फेयर में युवाओं के लिए होल्डिंग एरिया बनाकर कैरियर मार्गदर्शन करते हुए मोटिवेट किया गया। उनके लिए फूड पैकेट्स एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं माकूल ढंग से की गई। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने पहले दिन जॉब फेयर स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आशार्थियों से भी संवाद कर जॉब फेयर में उनका अनुभव जाना और फीडबैक लिया।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |