नई दिल्ली (Edited By: Sandeep Agarwal): कोहली ने राजस्थान के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट होने के साथ ही अपना नाम एक शर्मनाक लिस्ट में दर्ज करा लिया है। आईपीएल में सर्वाधिक बार गोल्डन डक पर आउट होने के मामले में विराट संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 32वें मैच में विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कोहली मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। ग्रीन जर्सी में लगातार दूसरे साल विराट गोल्डन डक पर चलते बने हैं। इसके साथ ही कोहली ने अपना नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में भी दर्ज करा लिया है।
शर्मनाक लिस्ट में दर्ज हुआ कोहली का नाम
दरअसल, कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौटने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 7 बार मैच की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट चुके हैं। कोहली ने शर्मनाक रिकॉर्ड में सुनील नरेन, हरभजन सिंह की बराबरी की है। कोहली से आगे इस लिस्ट में सिर्फ अब राशिद खान हैं, जो आईपीएल में 10 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।
गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली
ट्रेंट बोल्ट ने मैच के पहले ओवर में विकेट चटकाने का सिलसिला इस मैच में भी जारी रखा। बोल्ट की ओवर की पहली ही बॉल कोहली के पैड पर आकर लगी और राजस्थान के तेज गेंदबाज ने जोरदार अपील की, जिसके जवाब में अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी। कोहली ने फाफ डुप्लेसी के साथ विचार करने के बाद रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया और पवेलियन की ओर चल पड़े।
पिछले साल भी ग्रीन जर्सी में नहीं खुला था कोहली का खाता
पिछले सीजन भी विराट कोहली जब ग्रीन जर्सी पहनकर आरसीबी की तरफ से बैटिंग करने मैदान पर उतरे थे, तो मैच की पहली ही गेंद पर चलते बने थे। उस मुकाबले में जे सुचित ने उनको पवेलियन की राह दिखाई थी। हालांकि, कोहली इस सीजन अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं और लास्ट मैच में उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.