जयपुर (संदीप अग्रवाल) : टोंक में पुरानी तहसील क्षेत्र में तेज गति से बाइक चलाने पर टोकने को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। इस दौरान तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस पत्थरबाजी में मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है। घायलों को निकट के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौका-ए-वारदात पर DSP मौजूद थे। लेकिन दोनों ही पक्षों के लोग उनके सामने भी पत्थरबाजी कर रहे थे। लोग घरों की छतों पर चढ़कर एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे।
पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी सहित गई घायल
कुछ देर बाद DSP से लोगों ने मामले को लेकर अपनी अपनी शिकायत की। वहीं पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी के सिर पर चोटें आई हैं। इसके अलावा एक महिला समेत घायल लोगों को मालपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गंभीर रूप से एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया है।
कस्बे में तनाव की स्थिति, पुलिस फोर्स तैनात
कस्बे में तनाव की स्थिति को देखते हुए RAC के जवान व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है। उधर मामले की सूचना पर टोंक ADM व मालपुरा एडिशनल एसपी समेत अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग पुलिस वालों के सामने भी एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे हैं।
DSP सुशील मान ने बताया कि टोंक जिले के मालपुरा में दो बच्चों के बीच झगड़े ने मारपीट का रूप ले लिया और दो समुदायों के बीच पथराव हो गया. पुलिस बल तैनात। स्थिति नियंत्रण में है। लगभग 3-4 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.