करप्शन पर कार्रवाई, जांच की मांग करना और विरोध करना कांग्रेस पार्टी विरोधी कैसे हो गया: पायलट

​जयपुर (संदीप अग्रवाल):  राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार को घेरा है. सचिन पायलट ने कहा कि करप्शन पर कार्रवाई और जांच की मांग करना और करप्शन का विरोध करना कांग्रेस पार्टी विरोधी कैसे हो गया? 25 सितंबर को जो घटना हुई थी, वह सभी ने देखा. किसी ने छिपा नहीं है. वो पार्टी विरोधी गतिविधि थी. उससे पार्टी को क्षति तक पहुंची. सचिन पायलट ने कहा कि यही नहीं सोनिया गांधी के आदेशों की अवहेलना की गई थी. खुलेआम चुनौती दी गई थी. वह सब काम जो हुआ, वह सबके सामने है. उस पर कार्रवाई नहीं हुई, क्यों नहीं हुई, क्या कारण रहे उस मामले में पार्टी ने शो कॉज नोटिस जारी किया क्या? जवाब आए नहीं आए सवाल तो यह उठता है न कि जो एंटी पार्टी गतिविधि हो रही है, वह जोरों से हो रही है.

सचिन पायलट ने कहा कि उस समय सोनिया गांधी के आदेशों की अवहेलना की गई. मल्लिकार्जुन खरगे, अजय माकन की जो बेज्जती हुई, उस पर क्या कार्रवाई होगी? हालांकि इसका जवाब मेरे पास नहीं है. यह एआईसीसी के पास है. वहीं पेपर लीक पर भी बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि हाल ही में जो आरपीएससी का सदस्य पकड़ आया है, उसकी नियुक्ति कैसे हुई? कहां तक तार जुड़े हैं, इसकी भी जांच होना चाहिए.राजस्थान में चुनाव जिस-जिस तरह नजदीक आ रहा है, कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह उभर कर सामने आ रही है. आए दिन सचिन पायलट अशोक गहलोत सरकार को करप्शन को लेकर घेरते हैं. पायलट ने एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार को घेरा है.

पटवारी पर कार्रवाई के लिए वोट नहीं मांगा गया था- सचिन पायलट
सचिन पालयट ने कहा कि हमने पटवारी पर कार्रवाई करने के लिए वोट नहीं मांगे थे. पब्लिक परसेप्शन बहुत जरूरी है. यह परसेप्शन नहीं बने कि अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे मिले हुए हैं. कमलनाथ और वेणुगोपाल के सामने मैंने अपनी बात रखी. मैंने सुझाव दिया कि कैसे राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बन सकती है. हम बीजेपी को यहां से भगाने की ताकत रखते हैं. हमारे कई विधायकों और मंत्रियों पर आरोप लगे हैं. इस पर भी सुखजिंदर सिंह रंधावा को रिपोर्ट बनाकर भेजनी चाहिए.

करप्शन पर कार्रवाई करे गहलोत सरकार- सचिन पायलट
सचिन पायलट ने गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब राजस्थान में हमारी सरकार बनी तो कहा जा रहा था कि वसुंधरा राजे की सरकार में जो करप्शन हुए, उसको सामने लाएंगे, लेकिन हमने क्या किया? जनता ने इसीलिए तो हमको वोट दिया था. अब चुनाव सिर पर है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. मैं फिर से कहना चाहता हूं कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो इसका मैसेज काफी गलत जाएगा.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |