जयपुर (संदीप अग्रवाल): BJP प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आज सीएम गहलोत पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जोधपुर में पाक विस्थापिताें के मकान तोड़े जा रहे हैं। इससे पहले राजस्थान में ऐसा कभी नहीं हुआ। बिना सीएम की सहमति के मकान नहीं तोड़े जा सकते।
सीएम का मन जानता है सरकार रिपीट हो रही है या नहीं
उन्होंने सीएम के सरकार रिपीट करने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि गहलोत का मन जानता है सरकार रिपीट हो रही है या नहीं। जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगाें पर अत्याचार कर रही है। कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून का हमेशा विरोध किया। लेकिन नेहरू-लियाकत समझौता में यह स्पष्ट था कि भारत के विभाजन के बाद कोई अल्पसंख्यक पाकिस्तान रह गया और वह भारत आना चाहता है तो उसकी सुविधा सरकार देगी।
अपराधियों को बचा रही सरकार
जोधपुर में पाक विस्थापितों के मामले में जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने मालपुरा, करौली और जोधपुर की घटनाओं में संबंध में कहा कि सरकार अपराधियों को बचा रही है और प्रभु श्रीराम के नारे लगाने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
आरक्षण के लिए सड़कों पर सैनी समाज
उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण के लिए सैनी समाज सड़कों पर है। उनसे बात करने की बजाय सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और उधर राहुल गांधी कर्नाटक में आरक्षण के नारे लगा रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.