जयपुर (संदीप अग्रवाल): चुरू जिले के सुजानगढ़ में ज्वैलर्स पर सरेआम फायरिंग के मामले में बीजेपी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान में जंगलराज है और कानून व्यवस्था का बंटाधार हो चुका है. अपराधियों में पुलिस का कोई किसी प्रकार का डर नहीं है ?
बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया ट्वीट
ता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर सरकार पर आरोप लगाए हैं. राठौड़ ने लिखा कि सुजानगढ़ में जेडीजे ज्वेलर्स पर सरेआम फायरिंग की घटना गहलोत सरकार के जंगलराज का जीता जागता प्रमाण है. दुर्भाग्य है कि लचर कानून व्यवस्था के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद है, गैंगस्टर जेलों से समानांतर सरकार चलाते हुए व्यापारियों से रंगदारी मांग रहे हैं और चहुंओर दहशत का वातावरण है.
राठौड़ ने ट्वीट किया कि चूरु जिले में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी होना कानून व्यवस्था की नाकामी को प्रदर्शित कर रहा है. आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से जगजाहिर है कि राज्य में ना सरकार है और ना ही अपराधियों में सरकार का डर. जीपीसी यानी गहलोत पैनल कोड में अपराधियों को संरक्षण मिला हुआ है. राठौड़ ने मांग की कि पुलिस प्रशासन अतिशीघ्र बदमाशों को गिरफ्तार करें और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करें.
राजस्थान के हालात किसी से छुपे हुए नहीं
इसी तरह बीजपे के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की सरकार का दावा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था माकूल है, लेकिन आज राजस्थान के जो हालात बने हुए हैं वो किसी से छुपे हुए नहीं है. अगर पुलिस ये कहे कि हम आपकी पहचान उजागर नहीं करेंगे तो अब तक फिरौती वसूल करने वाले लोगों ने इतने लोगों से पैसे वसूल किए हैं और यह संख्या हज़ारों में पहुंच जाएगी. आज राजस्थान में गैंगवार और फिरौती की घटनाएं आम हो चुकी है. सुजानगढ़ की घटना हुई है वो इस बात को इंगित करती है कि अपराधियों में राज्य सरकार और पुलिस का कोई डर नहीं है और न अपराध करने से पहले अपराधी के मस्तिष्क में किसी प्रकार का कोई खौफ नहीं है. आज राजस्थान के अंदर दिन प्रतिदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं और समय रहते हुए उनके पर यदि अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में स्थिति और भयानक होने की आशंका है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.