जयपुर जयपुर (संदीप अग्रवाल): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए विवादित कमेंट पर हंगामा जारी था। इसी बीच कर्नाटक के बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'विषकन्या' कह दिया। जिसको लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है। लगातार राजनीतिक दल रिएक्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष रही हैं, बहुत कद्दावर नेता हैं। उनके प्रति इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करना निंदनीय है।
जानिए क्या बोले सचिन पायलट
बीजेपी विधायक बासनगौड़ा यतनाल के बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि नेताओं के खिलाफ जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया जा रहा, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनाव अपनी जगह है लेकिन मर्यादाओं को लांघकर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करके राजनीति में बहुत ही नकारात्मक उदाहरण दिया जा रहा है।
बीजेपी पर गहलोत ने भी साधा था निशाना
अशोक गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी की बाहों में इंदिरा गांधी ने अंतिम सांस ली। उनके पति देश के लिए शहीद हो गए। जिस महिला ने प्रधानमंत्री का पद ठुकराया हो, वे आज देश में पक्ष-विपक्ष सबमें सम्माननीय हैं। जिसके दिल में अच्छे संस्कार हों वे सब इनका सम्मान करते हैं। उन पर ऐसी टिप्पणी बीजेपी के नए रूप को दर्शाती है। इनकी उल्टी गिनती शुरू हो रही है।
सोनिया पर कमेंट को बताया निंदनीय
सचिन पायलट ने ये भी कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष रही हैं। वो बहुत कद्दावर नेता हैं। उनके प्रति इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करना बेहद निंदनीय है। सचिन पायलट से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी बीजेपी नेता के कमेंट पर सवाल उठाए। उन्होंने सोनिया गांधी को लेकर किए गए कमेंट पर जोरदार अटैक किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.