जयपुर (संदीप अग्रवाल): दौसा जिले में महंगाई राहत कैंपों का आलम कुछ इस तरह है कि यहां काम करवाने के लिए आए लाभार्थी का काम घंटों इंतजार के बाद काम हो पाता है। इंटरनेट कनेक्टिविटी इश्यू, सर्वर डाउन, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर हैंग होने जैसी समस्याओं से रोजाना लाइन में खड़े लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। ऐसे में शनिवार को दौसा जिले के महंगाई राहत कैंपों का अवलोकन करने मुख्य सचिव उषा शर्मा पहुंची। वहां पर मीडिया द्वारा इंटरनेट टरनेट कनेक्टिविटी इश्यू को लेकर सचिव से सवाल किया तो उषा शर्मा कन्नी काटने लगी। वें केवल और केवल मीडिया के सवाल का जवाब देने कीर बजाय राहत कैंपों की तारिफ करती रही।
मीडिया से बचती नजर आईं मुख्य सचिव उषा शर्मा
महंगाई राहत शिविर का इंस्पेक्शन करने शनिवार को दौसा आईं मुख्य सचिव उषा शर्मा जब मीडिया से रूबरू हुईं, तो केवल अपना पक्ष रखते हुए मीडिया के तमाम सवालों से बचती हुई नजर आईं। पत्रकारों ने जब आम जनता की समस्याओं को लेकर पूछा कि तमाम कैंपों के दौरान इंटरनेट की दिक्कत सामने आ रही है। इस सवाल को टाल कर उषा शर्मा ने जवाब नहीं दिया और सवालों से बचते हुए निकल गईं।
शिविर चालू होने के बाद पहली बार दौरे पर आईं सीएस
24 अप्रैल के बाद शनिवार को पहला मौका था, जब जयपुर से कोई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिविरों का अवलोकन करने के लिए राजधानी से दौसा पहुंचा। उषा शर्मा ने जिला कलेक्टर और एसपी को साथ में लेकर कैंप का बारीकी से निरीक्षण किया और लोगों से इस शिविर के बारे में स्थिति स्पष्ट की। शिविर के दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रत्येक टेबल पर जाकर निरीक्षण किया और लोगों से योजनाओं के बारे में पूछा, तो पब्लिक ने कहा कि ये योजनाएं हमारे लिए वरदान साबित हो रही हैं, लेकिन कतारों में घंटे खड़े रहने से परेशानी हो रही है।
मुख्य सचिव ने क्या कहा ?
मुख्य सचिव शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि महंगाई राहत शिविर का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और बड़ी संख्या में लोग योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैंपों की ओर बढ़ रहे हैं। यह बहुत ही अच्छी बात है। सरकार की भी मंशा है कि अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित किया जाए। इसके बाद मुख्य सचिव ने लालसोट में भी महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ये प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सीएस के साथ दौसा जिला कलेक्टर कमर चौधरी, पुलिस अधीक्षक संजीव नेन, उपखंड अधिकारी संजय गौरा, दौसा नगर परिषद के विश्वामित्र मीणा मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.