Rajasthan Elect।on 2023:रालोपा के हनुमान बेनीवाल कौनसी पार्टी से करेंगे गठबंधन, चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान मीडिया से की बातचीत 

जयपुर (संदीप अग्रवाल): राजस्थान में विधानसभा चुनाव सर पर है। सभी पार्टियां अपनी अपनी सरकार बनाने के दावे कर रही है। ऐसे में रालोपा यानी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी पिछे नहीं है। रालोपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जबरदस्त विपक्ष की भूमिका निभाई है। ऐसे में हनुमान बेनीवाल शनिवार को चित्तौड़गढ़  के दौरे पर रहे। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत भी हुआ।

मोदी सरकार पर भी साधा निशाना
चितौड़गढ़ दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार पहलवानों की अनदेखी कर रही है। एक बाहुबली नेता को बचाने के लिए यह सब हो रहा है। बेनीवाल ने कहा अगर इस बाहुबली की जगह कोई साधारण इंसान होता तो अब तक गिरफ्तार कर लिया जाता। बेनीवाल ने इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत की। अपने मेवाड़ दौरे पर पहुंचे बेनीवाल ने यहां बढ़ते क्राइम और स्थानीय लोगों के रोजगार को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इसके लिए काफी दिनों से आंदोलनरत है, अब बेनीवाल ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बड़ी सादड़ी, कपासन, चितौडगढ़ दौरे के दौरान बेनीवाल ने कहा कि यहां कार्यकर्ताओं की बात सुनेंगे। जो भी पीड़ा होगी उसे दूर करेंगे।

जिस पार्टी का वजूद ना हो उसके बारे में बात करना बेकार: बेनीवाल
राजस्थान में इस बार हरियाणा की जेजेपी (JJP) पार्टी के चुनाव लड़ने के सम्बन्ध में बेनीवाल से पूछा गया। इस पर बेनीवाल ने तिलमिलाते हुए कहा कि जिस पार्टी का वजूद ना हो उसके बारे में बात करना बेकार है। उन्होंने कहा कि वो यहां नहीं आएंगे, पिछली बार क्यों नहीं लड़ा चुनाव? बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ जिन पार्टियों का वजूद है, उनसे आरएलपी गठबंधन करके राजस्थान से दोनों प्रमुख दलों का सफाया करेगी।

स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाना प्राथमिकता- बेनीवाल
मेवाड़ क्षेत्र सीमेंट उद्योग का हब है, जिसमें राजस्थान के दोनों प्रमुख दलों के नेता मुनीम का काम कर रहे है, लेकिन आरएलपी स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग को लेकर आंदोलनरत है और आने वाले समय में शीघ्र ही बड़े आंदोलन किये जायेंगे।

पायलट को कई बार रालोपा में आने दे चुका हूं न्यौता
बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को कई बार पार्टी में आने का न्यौता दिया जा चुका है, लेकिन वे नहीं भी आते है तो राजस्थान में बेनीवाल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ओबीसी आरक्षण बढ़ना चाहिए, जिसके समर्थन में पार्टी लगातार मांग कर रही है।

आरएलपी का अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन
दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर क्या आरएलपी का अन्य दलों के साथ गठबंधन होगा। इस पर बेनीवाल ने कहा कि वह कांग्रेस-बीजेपी के खिलाफ जितने भी दल है, क्षेत्रीय पार्टियां के साथ मिलकर गठबंधन कर चाहेंगे। कांग्रेस-बीजेपी को छोड़कर प्रदेश में सारी पार्टियों को कुल 80 लाख वोट मिले। अब वो 80 लाख वोट डबल होगा। सब एक साथ आए एकजुट हो और सत्ता में आने के लिए लालायित बीजेपी को यहां से भगाए और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा। हमने सभी दलों से बात कर रहे हैं।


 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |