जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की वोटिंग से तीन दिन पहले कांग्रेस में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष उम्मीदवारों को लेकर भेदभाव के शशि थरूर के आरोपों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मल्किार्जुन खड़गे के लिए वोट मांगकर नई बहस शुरू कर दी है। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की गाइडलाइन के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खड़गे को जिताने की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज शेयर किया है। इसे खड़गे के पक्ष में खुलकर प्रचार माना जा रहा है जबकि कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण की गाइडलाइन के अनुसार कोई नेता पद पर रहते हुए किसी उम्मीदवार का प्रचार नहीं कर सकता। कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कांग्रस अध्यक्ष के चुनाव काे लेकर 30 सितंबर को ही 7 पॉइंट की गाइडलाइन जारी की थी। इस गाइडलाइन के अनुसार कांग्रेस के प्रभारी महासचिव,प्रभारी सचिव, राष्ट्रीय पदाधिकारी, विधायक दल के नेता, पार्टी के प्रवक्ता अध्यक्ष पद केकिसी उम्मीदवार का पद पर रहते हुए प्रचार नहीं कर सकते। अगर उन्हें किसी उम्मीदवार का प्रचार करना है तो पहले उन्हें पद छोड़ना होगा। इस गाइडलाइन के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुलकर खड़गे का प्रचार किया है। गहलोत ने वीडियो जारी कर कहा- कांग्रेस अध्यक्ष वो हो जो अनुभव के साथ संगठन, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क रखता हो। उसकी हैसियत ऐसी हो जो तमाम विपक्षी दलों से बातचीत कर सकता हो । केंद्र सरकार और बीजपी से अब सब दलों को मिलकर संघर्ष करना है। अब सब विपक्षी दलों को मिलकर बीजपेी के खिलाफ संघर्ष करनाहै, अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति बने जो सबको साथ लेकर चलने की क्षमता रखता हो। उनकी योग्यता देखकर हम उनके प्रस्तावक बने।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.