जयपुर. राजस्थान में अब रात में सर्दी के तेवर धीरे-धीरे बढ़ने लगे है। बीती रात 8 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, दूसरी तरफ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कई शहरों में रात में सर्दी के बाद दिन में तेज धूप लोगों के लिए परेशानी बन रही है। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक अगले 10 दिन प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, जो अब रबि की फसल की बुवाई के लिए सबसे अनूकूल समय रहेगा। जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट देखें तो बीती रात सबसे सर्द रात चित्तौड़गढ़ जिले में रही, जहां न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यहां रात में अब ठिठुरन बढ़ गई, लोग गर्म कपड़ों पहनने लगे है। मौसम का ये ही रूप शेखावाटी बेल्ट में भी बना हुआ है। यहां सीकर, चूरू पारा 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है, जिससे यहां रातें ठंडी होने लगी है। हालांकि इन शहरों में जितनी जल्दी रात ठंडी हो रही है, दिन उतनी ही तेजी से गर्म भी हो रहे है। यहां दिन में तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने लगा है। इसी तरह उदयपुर, करौली, भीलवाड़ा, बारां, अलवर में भी तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और यहां भी अब लोगों को ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरों में सर्दी का अहसास होने लग गया है। ग्रामीण अंचल में लोग रात में लोग कम्बल, रजाईयां ओढ़ने लगे है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.