जयपुर. जयपुर में गुरुवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने दो कारों को आग लगा दी। कार को जलाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ बदमाश साथ लाए थे। महज 1 मिनट में वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। सांगानेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। घटनास्थल के पास लगे CCTV फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है। हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने बताया कि ग्राम आशावाला, सांगानेर सदर निवासी रामजीलाल शर्मा (33) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने श्रीनाथ नगर में दो प्लॉट में मेहता ऑटो मोबाइल के नाम से वर्कशॉप खोल रखा है। वर्कशॉप में गाड़ियों की सर्विस का काम किया जाता है। गुरुवार रात करीब 9 बजे वह वर्कशॉप बंद कर अपने घर चले गए। देर रात करीब 1 बजे बाइक सवार बदमाशों ने वर्कशॉप के बाहर खड़ी दो कारों में आग लगा दी। आग लगने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। गाड़ियों में आग लगी देखकर आस-पड़ोसियों ने कॉल कर उसे बताया। पीड़ित रामजीलाल ने बताया कि आग लगने की सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायरबिग्रेड डिपार्टमेंट को सूचित कर दमकल बुलाई। एक दमकल की मदद से करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने से पहले ही दोनों कार जलकर कबाड़ में बदल चुकी थी। आग में जलने वाली कार टाटा सफारी और मारुति अल्टो थी। जिससे करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हेड कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने बताया पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है। पीड़ित की ओर से FIR दर्ज हुई है। अभी उसके बयान दर्ज किए जाएंगे कि किसी तरह के विवाद के चलते तो ऐसा नहीं किया है। अभी किसी प्रकार का झगड़ा होना सामने नहीं आया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.