मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ जवानों की जांबाजी से एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बच गई। महिला चलती ग्वालियर एक्सप्रेस से उतरने के दौरान गैप में गिर गई थी। पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चलती ट्रेन के बीच गैप में गिरी महिला को बचाने में आरपीएफ जवानों की खुद की भी जान जा सकती थी। लेकिन, जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना महिला को बचा लिया। इससे पहले महिला के गैप में गिरने पर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लेकिन, आरपीएफ जवानों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया। यात्री की पहचान नरकटियागंज के विशुनपुरवा की अंबिशा खातून के रूप में हुई। दरअसल, अंबिशा पटना से इलाज करा अपने घर नरकटियागंज जाने के लिए टिकट कटा ट्रेन आने के इंतजार में थी। वह तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर बैठी थी। प्लेटफार्म तीन पर ट्रेन की प्रतीक्षा के दौरान ही उसे बाथरूम जाने की जरूरत पड़ गई। लेकिन, इस प्लेटफॉर्म पर बाथरूम नहीं है। इसी बीच ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस आकर जंक्शन पर रुकी। ट्रेन रुकने पर वह बाथरूम जाने के लिए उसमें चढ़ गई। बाथरूम के दौरान ही ट्रेन बरौनी के लिए खुल गई। इससे वह घबरा गई और चलती ट्रेन से उतरने लगी। उतरने के क्रम में वह प्लेटफॉर्म के गैप में गिर गई। लेकिन संयोग अच्छा था कि वहां आरपीएफ के दारोगा रविरंजन, गिरीश कुमार और सिपाही चंदन कुमार गश्ती में थे। महिला के गैप में गिरते
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.