जयपुर. पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूमते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दौलतपुरा थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा कर दोनों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 1 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद किए गए है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। DCP (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया कि हथियार के साथ बदमाश भवानी सिंह चारण (30) वासुदेव सिंह जागावत निवासी गोविन्दगढ़ जयपुर ग्रामीण हाल सुभाष कॉलोनी शास्त्री नगर और श्याम सिंह चारण (35) पुत्र सुरेन्द्र सिंह कविया निवासी सेवापुरा दौलतपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी भवानी सिंह के खिलाफ सिंधीकैम्प, कोतवाली और भट्टाबस्ती थाने में 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल, 5 कारतूस और स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है। धनतेरस पर्व पर पुलिस की टीमें इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे हुई थी। दौलतपुरा में स्कॉर्पियो गाड़ी को संदिग्ध खड़ी देखकर चेक करने गए। पुलिस को देखकर स्कॉपियो सवार संदिग्ध गाड़ी को तेजी से भाग ले गए। शक होने पर पुलिस टीम ने पीछा किया। कुछ ही दूरी पर एक्सीडेंट होने से स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कॉर्पियो में बैठे दोनों युवक भागने लगे। पुलिस जवानों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी श्याम के पास एक पिस्टल व दो कारतूस मिले। भवानी सिंह की तलाशी में 3 कारतूस मिले।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.