पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार की रात सिंगापुर से दिल्ली लौट आए हैं। वे किडनी का इलाज कराने के लिए सिंगापुर गए हुए थे। उनकी बेटी रोहिणी आचार्या भी सिंगापुर में ही रहती हैं। लालू प्रसाद अभी पटना आएंगे कि नहीं इसका कार्यक्रम तय नहीं है लेकिन यह जानकारी है कि वे फिर से 10-11 नवंबर को सिंगापुर जा सकते हैं। बता दें कि लालू यादव को कोर्ट की ओर से देश से बाहर रहने की अनुमति केवल 25 अक्टूबर तक मिली थी। भारत लौट आने के बाद वे एक बार फिर से कोर्ट से सिंगापुर जाने के लिए अनुमति लेंगे। जानकारी है कि अभी उनका इलाज लंबा चलेगा। सिंगापुर में कई तरह की जांच से उन्हें गुजरना पड़ा है। उनके साथ उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी गई थीं। इस बीच पत्नी राबड़ी देवी पटना में ही रहीं। दीपावली के मौके पर बेटी रोहिणी ने लालू प्रसाद के साथ वाली कई फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। रोहिणी ने लिखा-रोहिणी आचार्या ने लिखा है- ' इस देश को जरूरत है आपकी मौजूदगी की ताकि देश मुकाबला कर सके आततायी सोच का... प्रेम भावना का दीप अपने हृदय में जलाएं... खुशियों का प्रकाश सारे संसार में फैलाएं, दीपावली का प्रकाश सारे संसार में फैलाएं... दीपावली की शुभकामनाएं'। लालू प्रसाद की उम्र 74 साल है। वे किडनी और शुगर के साथ ही अन्य कई बीमारियों से ग्रस्त हैं। इसलिए हाल के समय मे जब भी उनकी सेहत बिगड़ी वे सीरियस हो गए। पटना में राबड़ी आवास में 3 जुलाई को कमरे की सीढ़ी पर जब लालू प्रसाद गिर गए थे, तब उनकी सेहत काफी बिगड़ गई थी। दर्द निवारक दवाओं से उन्हें तकलीफ बढ़ गई थी। उन्हें 4 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और फिर एयर एंबुलेंस से 7 जुलाई को दिल्ली एम्स ले जाया गया था। उन्हें चलने फिरने में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। पानी भी डॉक्टरों के बताए अनुसार ही लिमिट में पीना पड़ता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.