नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी की स्थापना कर चुके जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संभावित प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी की. गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘हालांकि मैं कांग्रेस से अलग हो गया हूं, लेकिन मैं उनकी धर्मनिरपेक्षता की नीति के खिलाफ नहीं था. इसका कारण पार्टी का सिस्टम कमजोर होना था. मैं अब भी चाहता हूं कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करे. आम आदमी पार्टी ऐसा करने में सक्षम नहीं है.’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी सिर्फ केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली की पार्टी है. वे पंजाब को कुशलता से नहीं चला सकते, केवल कांग्रेस गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को चुनौती दे सकती है. क्योंकि उनकी एक समावेशी नीति है.’ आजाद ने इसके साथ ही कहा कि अगर आज पंजाब में चुनाव हो तो आम आदमी पार्टी हार जाएगी. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी गुजरात के लोगों के साथ किए वादों को पूरा करेगी और भाजपा के डबल इंजन के धोखे से बचाएगी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, युवाओं को 10 लाख नौकरियां, किसानों का तीन लाख रुपये तक कर्ज माफ, हम गुजरात के लोगों के किए सारे वादे निभाएंगे. हम प्रदेश में परिवर्तन का उत्सव मनाएंगे.’ बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होगी. इसके अलावा गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होगा. जबकि मतगणना दोनों राज्यों की 8 दिसंबर को होगी.बता दें कि इन दोनों राज्यों में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है. साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 182 सीटों में से भाजपा ने 99 और कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं साल 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुल 68 में से 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं कांग्रेस को 21 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.