भरतपुर जिले में मौसमी बीमारी के साथ बढ़े डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में मौसमी बीमारियों के साथ डेंगू के मरीज भी बढ़ रहे हैं. जिले में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ शहर और देहात के निजी अस्पतालों और निजी चिकित्सकों के बड़ी संख्या में डेंगू बुखार से पीड़ित देखे जा रहे है. स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू मरीजों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. अभी तक जिला आरबीएम अस्पताल की ओपीडी में 2,000 तक की संख्या में मरीज पहुंच रहे थे. स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ रहे मरीजों की संख्या 100 के पार हो चुकी है. इससे यह बात स्पष्ट हो गई है कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 2,000 से अधिक बुखार से पीड़ित मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. इसके अलावा लगभग आठ से 10 मरीज रोज डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं. जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि प्रतिदिन ओपीडी में मरीजों की संख्या 1,000 तक पहुंच रही है. आरबीएम अस्पताल के सेंट्रल लैब माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. भानु प्रताप गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि सात नवंबर तक 3,500 सैंपलो की जांच हो चुकी है जिनमें 150 के आस-पास डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, अक्टूबर में 826 सैंपलो की जांच में 74 पॉजिटिव मरीज मिले थे.डॉ. जिज्ञासा साहनी का कहना है कि डेंगू बुखार को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी निशुल्क जांच और दवा की पर्याप्त व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि अचानक बदल रहे मौसम की वजह से लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस समय ऐसे कपड़े पहनें जिससे कि शरीर का अधिकतर हिस्सा ढका रहे. बच्चों को फुल बांह की शर्ट आदि पहनाएं. इसके अलावा, मच्छर के लार्वा को कहीं भी पनपने न दें. अपने घर व आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. 

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |