जयपुर. CM अशोक गहलोत गुजरात के तीन दिन के चुनावी दौरे पर हैं। गहलोत अगले दो दिन वड़ोदरा-अहमदाबाद में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कैम्पेनिंग और जनसभाएं करेंगे। इस दौरान गहलोत वड़ोदरा, देदियापाड़ा, नर्मदा, अहमदाबाद, मेहसाना, बेहरामपुरा क्षेत्र में दौरा करेंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव में चीफ इलेक्शन ऑब्जर्वर के तौर पर सीएम गहलोत और प्रभारी डॉ रघु शर्मा विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कैम्पेनिंग और जनसभाएं करेंगे। तय प्रोग्राम के मुताबिक गहलोत आज दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर से वड़ोदरा एयरपोर्ट से नर्मदा जिला के डेड़ियापाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे डेड़ियापाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे रवाना होकर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। गहलोत आज नाइट स्टे अहमदाबाद में करेंगे। 28 नवंबर को सीएम गहलोत सुबह 11 बजे अहमदाबाद में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। शाम 4.30 बजे अहमदाबाद से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 4.50 बजे मेहसाना एयरस्ट्रिप पर पहुंचेंगे। शाम 6.15 बजे मेहसाना से बाय रोड बेहरामपुरा पहुंचकर शाम 7.45 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गहलोत रात 8.45 बजे बेहरामपुरा से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात 10.40 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से स्पेशल प्लेन से उड़ान भरकर रात 11.40 बजे जयपुर पहुंचेंगे। इससे पहले कल गहलोत ने अहमदाबाद के गांधीधाम, रापड़, वड़ोदरा के सायाजीगंज विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी कैम्पेनिंग और जनसभाओं में हिस्सा लिया था।गहलोत का स्वागत गांधीधाम एयरपोर्ट पर AICC के पूर्व महासचिव मोहन प्रकाश, गुजरात के AICC प्रभारी सचिव रामकिशन ओझा, राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने किया। गहलोत गांधीधाम में कांग्रेस प्रत्याशी भरतभाई वेलजीभाई सोलंकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। गुजरात पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष जगदीश ठाकोर, मोहन प्रकाश के साथ रापड, कच्छ में कांग्रेस के समर्थन में सभा को संबोधित किया। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा और विधायक व वडोदरा लोकसभा पर्यवेक्षक अशोक बैर के साथ गहलोत ने वड़ोदरा के सयाजीगंज में कांग्रेस प्रत्याशी अमीबेन रावत के पक्ष में सभा की। कांग्रेस प्रत्याशी रित्विक जोशी, तस्वीन सिंह, संजय पटेल भी उनके साथ मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.