गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का एक ओर खुलासा; कनाडा में बैठे गैंगस्टर ने करवाई हत्या

सीकर. गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार सुबह चार बदमाशों ने पिपराली रोड पर उसके घर के बाहर ताबड़ताेड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। चारों शूटर कोचिंग स्टूडेंट की यूनिफॉर्म में थे। ठेहट की मौत के साथ ही राजस्थान में 18 साल पुरानी गैंगवार का तीसरा किरदार भी खत्म हो गया। इससे पहले 23 जुलाई 2014 को बीकानेर जेल में बलबीर बानूड़ा की हत्या कर दी गई थी। वहीं, 24 जून 2017 को चूरू के मालासर में पुलिस एनकाउंटर में आनंदपाल की मौत हो गई थी। ठेहट के मर्डर की जिम्मेदारी बीकानेर के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। रोहित गोदारा ने ट़्वीट किया- ‘हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलबीर की हत्या में राजू ठेहट शामिल था। आज राजू ठेहट को मार कर हत्या का बदला ले लिया है। जल्दी ही हमारे और दुश्मनों से जल्द मुलाकात होगी। बताया जाता है कि रोहित फिलहाल कनाडा में है और वहीं उसने मर्डर की प्लानिंग की। जय बजरंग बली।’ ट्‌वीट के बाद रोहित के घर पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने उसके घर पर पूछताछ की। वहां पर पुलिस जाप्ता भी लगाया गया है। आपको बता दे की  रोहित गोदारा फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। लॉरेंस का राजस्थान में पूरा नेटवर्क रोहित ही संभाल रहा है। लॉरेंस गैंग से ही आनंदपाल का साथी बलबीर बानूड़ा का बेटा सुभाष बानूड़ा जुड़ा हुआ है। सुभाष और रोहित में भी अच्छी दोस्ती है। रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला है। बीकानेर के कालू क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। ये माेनू और गुठली गैंग को भी संभालता है। रोहित के खिलाफ 25 से ज्यादा केस हत्या, लूट, डकैती और फिरौती के दर्ज है। रोहित की चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी रोहित का नाम सामने आया था। रोहित ने ही सीकर से मूसेवाला के शूटर को बोलेरो दिलाई थी। बोलेरो सरदारशहर (चूरू) के सवाई डेलाना गांव के महेंद्र सहारण ने सीकर से नौकर शंकर के नाम पर शपथ पत्र के जरिए खरीदी गई थी। फरवरी में सीकर के आदित्य के नाम से खरीदी गई बोलेरो बाद में अरशद अली के नाम करा दी थी। इसे फतेहाबाद के रास्ते पंजाब में शूटर्स तक भिजवाया। रोहित ने हाल ही में जयपुर में एक बिजनेसमैन से 17 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी थी। 

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |