गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का एक ओर खुलासा; कनाडा में बैठे गैंगस्टर ने करवाई हत्या

सीकर. गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार सुबह चार बदमाशों ने पिपराली रोड पर उसके घर के बाहर ताबड़ताेड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। चारों शूटर कोचिंग स्टूडेंट की यूनिफॉर्म में थे। ठेहट की मौत के साथ ही राजस्थान में 18 साल पुरानी गैंगवार का तीसरा किरदार भी खत्म हो गया। इससे पहले 23 जुलाई 2014 को बीकानेर जेल में बलबीर बानूड़ा की हत्या कर दी गई थी। वहीं, 24 जून 2017 को चूरू के मालासर में पुलिस एनकाउंटर में आनंदपाल की मौत हो गई थी। ठेहट के मर्डर की जिम्मेदारी बीकानेर के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। रोहित गोदारा ने ट़्वीट किया- ‘हमारे बड़े भाई आनंदपाल और बलबीर की हत्या में राजू ठेहट शामिल था। आज राजू ठेहट को मार कर हत्या का बदला ले लिया है। जल्दी ही हमारे और दुश्मनों से जल्द मुलाकात होगी। बताया जाता है कि रोहित फिलहाल कनाडा में है और वहीं उसने मर्डर की प्लानिंग की। जय बजरंग बली।’ ट्‌वीट के बाद रोहित के घर पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने उसके घर पर पूछताछ की। वहां पर पुलिस जाप्ता भी लगाया गया है। आपको बता दे की  रोहित गोदारा फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। लॉरेंस का राजस्थान में पूरा नेटवर्क रोहित ही संभाल रहा है। लॉरेंस गैंग से ही आनंदपाल का साथी बलबीर बानूड़ा का बेटा सुभाष बानूड़ा जुड़ा हुआ है। सुभाष और रोहित में भी अच्छी दोस्ती है। रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर का रहने वाला है। बीकानेर के कालू क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। ये माेनू और गुठली गैंग को भी संभालता है। रोहित के खिलाफ 25 से ज्यादा केस हत्या, लूट, डकैती और फिरौती के दर्ज है। रोहित की चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी रोहित का नाम सामने आया था। रोहित ने ही सीकर से मूसेवाला के शूटर को बोलेरो दिलाई थी। बोलेरो सरदारशहर (चूरू) के सवाई डेलाना गांव के महेंद्र सहारण ने सीकर से नौकर शंकर के नाम पर शपथ पत्र के जरिए खरीदी गई थी। फरवरी में सीकर के आदित्य के नाम से खरीदी गई बोलेरो बाद में अरशद अली के नाम करा दी थी। इसे फतेहाबाद के रास्ते पंजाब में शूटर्स तक भिजवाया। रोहित ने हाल ही में जयपुर में एक बिजनेसमैन से 17 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी थी। 

Written By

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |